Term Loan क्या है? टर्म लोन की पूरी जानकारी (Term Loan Meaning in Hindi)

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों क्या आप Term Loan Kya Hai, Term Loan Meaning in Hindi और टर्म लोन से जुडी जानकारी को गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आप अभी एकदम सही वेबसाइट पर हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Term Loan की पूरी जानकारी देंगें.

टर्म लोन एक ऐसा लोन है जिसे बैंक निश्चित समय अवधि के लिए प्रदान करते हैं. टर्म लोन का रीपेमेंट निर्धारित मासिक किश्तों में करना होता है. इसमें रीपेमेंट अवधि मासिक, त्रिमासिक या छमाई हो सकती है.

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको टर्म लोन की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है, तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं इस ब्लॉग पोस्ट को.

टर्म लोन का मतलब (Term Loan Meaning in Hindi)

Term Loan को हिंदी में सावधि ऋण कहते हैं. यानि ऐसा ऋण जो फिक्स समय अवधि के लिए दिए जाते हैं उसे टर्म लोन कहते हैं.

टर्म लोन क्या है (What is Term Loan in Hindi)

Term Loan या सावधि ऋण एक ऐसा लोन है जो निश्चित समय अवधि के लिए दिए जाते हैं और उस लोन का repayment निर्धारित मासिक किश्तों (EMI) में करना होता है. टर्म लोन की ब्याज दरें निश्चित या अस्थाई हो सकती हैं. यह उधारकर्ता पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार की ब्याज दर चुनता है.

टर्म लोन किसी भी प्रकार का लोन हो सकता है जिसकी समय अवधि निर्धारित हो. इसमें बिज़नस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन आदि शामिल हैं. उधारकर्ता को निर्धारित किये गए समय अवधि के अन्दर लोन की चुकौती करनी होती है.

सामान्यतौर पर टर्म लोन 60 महीने की समय अवधि के लिए दिए जाते हैं लेकिन कुछ लोन विकल्प में टर्म लोन की समय अवधि 10 साल या इससे भी अधिक हो सकती है, जैसे होम लोन के मामले में.

आमतौर पर टर्म लोन बैंक व्यवसायों को ऑफर करते हैं जिसका उपयोग विभिन्न व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे बिज़नस का विस्तार करने के लिए, मशीन या कच्चा माल खरीदने के लिए, व्यवसाय के रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए, भूमि खरीदने के लिए, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए आदि.

टर्म लोन के प्रकार (Types of Term Loan in Hindi)

टर्म लोन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं.

  1. Short Term Loan – ऐसे टर्म लोन जो 12 से 24 महीने के लिए दिए जाते हैं उसे Short Term Loan कहते हैं.
  2. Intermediate Term Loan – ऐसे लोन जो 24 महीने से अधिक और 96 महीने से कम की अवधि के लिए दिए जाते हैं उन्हें इंटरमीडिएट टर्म लोन कहते हैं.
  3. Long Term Loan – ऐसे लोन जो 10 साल से अधिक समय अवधि के लिए प्रदान किये जाते हैं उन्हें लॉन्ग टर्म लोन कहते हैं.

टर्म लोन की केटेगरी (Term Loan Category)

सभी प्रकार के लोन की भांति ही ऋणदाता दो केटेगरी में टर्म लोन प्रदान करते हैं.

  1. सिक्योर्ड टर्म लोन – ऐसा टर्म लोन जिसे लेने के लिए उधारकर्ता को अपनी कोई सम्पति सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखवानी पड़ती है उसे सिक्योर्ड टर्म लोन कहते हैं.
  2. अनसिक्योर्ड टर्म लोन – ऐसे टर्म लोन जिसमें उधारकर्ता को अपनी कोई सम्पति सिक्योरिटी के रूप में जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है उसे अनसिक्योर्ड टर्म लोन कहा जाता है.

टर्म लोन के फायदे क्या है?

  • टर्म लोन में ब्याज दरें कम होती हैं.
  • बैंक लंबी समय अवधि के लिए भी टर्म लोन देते हैं.
  • न्यूनतम कागजी कारवाही के साथ टर्म लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • टर्म लोन में EMI अमाउंट छोटा रहता है जिससे आपकी वित्तीय में अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है.
  • लोन की राशि जल्दी आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • टर्म लोन में चुकाए जाने वाले ब्याज पर टैक्स में कटौती मिलती है.

टर्म लोन के नुकसान क्या है?

  • आप पर लंबे समय के लिए लोन का बोझ रहेगा.
  • टर्म लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • टर्म लोन लेने के लिए गारेंटर की आवश्यकता होती है.
  • EMI ना चुकाने पर भारी जुर्माना लगता है.
  • टर्म लोन में ब्याज दरें अस्थाई भी हो सकती हैं जिससे EMI कम ज्यादा हो सकती है.

टर्म लोन की ब्याज दरें (Term Loan Interest Rate)

टर्म लोन की ब्याज दरें बैंकों के अनुसार भिन्न होती हैं, साथ ही ब्याज दरें कस्टमर के क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करती हैं. अच्छी क्रेडिट प्रोफाइल वाले आवेदकों को कम ब्याज दरों पर टर्म लोन मिल जाता है.

टर्म लोन लेने से पहले आपको अलग अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए और उस बैंक से टर्म लोन के लिए आवेदन करना चाहिए जहाँ आपको कम ब्याज दरों पर टर्म लोन मिल रहा हो.

टर्म लोन की योग्यता

टर्म लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यताओं पर खरा उतरना होगा.

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक का अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए.
  • आवेदक का पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.

टर्म लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

टर्म लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

  • विधिवत भरा हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पता प्रमाण जैसे पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से एक
  • निवास प्रमाण जैसे यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड
  • बिज़नस एड्रेस प्रूफ
  • पिछले 1 साल का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पिछले 2 वर्षों का ITR, बैलेंस शीट, लाभ हानि स्टेटमेंट

इन सभी के अतिरिक्त लोन प्रदाता अन्य दस्तावेजों की मांग भी कर सकते हैं.

टर्म लोन के लिए आवेदन कैसे करें

आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से टर्म लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्रोसेस में आप आप जिस बैंक या NBFC से टर्म लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके टर्म लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन प्रोसेस में आपको बैंक या NBFC के नजदीकी ब्रांच में जाकर टर्म लोन के लिए आवेदन करना होगा.

यदि आप अपना कोई नया बिज़नस शुरू कर रहे हैं या मौजूदा बिज़नस का विस्तार करना चाहते हैं तो आपके लिए टर्म लोन एक अच्छा विकल्प है.

यह भी पढ़ें –

अंतिम शब्द: Term Loan Kya Hai हिंदी में

यदि आप अपना कोई नया बिज़नस शुरू कर रहे हैं या मौजूदा बिज़नस का विस्तार करना चाहते हैं तो आपके लिए टर्म लोन एक अच्छा विकल्प है.

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Term Loan Kya Hai, Term Loan Meaning in Hindi और टर्म लोन से जुडी अन्य सभी चीजों के बारे में आसान शब्दों में समझाने की कोशिस की है. हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप टर्म लोन को अच्छे से समझ गए होंगें.

यदि अभी भी आपके मन में टर्म लोन से जुड़े कोई डाउट हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment