SmartCoin App से लोन कैसे लें| SmartCoin पर्सनल लोन की पूरी जानकारी

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SmartCoin App Se Loan Kaise Le – हम किसी व्यक्ति को अपने जीवन में कभी ना कभी पैसों की सख्त आवश्यकता होता है, उस स्थिति में पर्सनल लोन अच्छा विकल्प माना जाता है. आज पर्सनल लोन लेना बहुत आसान हो गया है क्योंकि मार्केट में अनेक सारी NBFC पंजीकृत संस्थाएं आसान ब्याज दरों में पर्सनल लोन की पेशकश करती है. SmartCoin भी एक भरोसेमंद NBFC है जहाँ से आप 1 लाख तक का Small Loan ले सकते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको SmartCoin App लोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तथा लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी बतायेंगे. अगर आप भी SmartCoin ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

SmartCoin App Overview in Hindi

 एप्लीकेशन का नाम SmartCoin App- Personal Loan App
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.4 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  50 लाख से अधिक 
 लोन की राशि  4 हजार से लेकर 1 लाख तक 
 ब्याज दर  0 % से 30 % प्रति वर्ष 
Tenure62 दिनों से लेकर 1 वर्ष तक
SmartCoin App Se Loan Kaise Le

SmartCoin App क्या है

SmartCoin App एक ऑनलाइन Small पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है, जो कि पूरे भारत में 1 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन प्रदान करवाती है. SmartCoin ऐप से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्यिंकि यह RBI में पंजीकृत एक NBFC है.

SmartCoin App को Smartcoin Financial Private Limited द्वारा संचालित किया जाता है. वर्तमान समय में SmartCoin App के 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 स्टार की है जिसे 1 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.

SmartCoin App से लोन लेने की योग्यता और शर्तें

SmartCoin App पर लोन लेने के लिए आवेदक को निम्न शर्तों को पूरा करना होता है-

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. 
  • आवेदक की उम्र 21 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए. 
  • आवेदक Salaried या Self Employee होना चाहिए. 
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.

SmartCoin App लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

SmartCoin App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ (रेंट एग्रीमेंट, बिजली का बिल, पासपोर्ट) 
  • बैंक अकाउंट

SmartCoin App पर कितना लोन मिलता है

SmartCoin App पर 4 हजार से लेकर 1 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है. 

SmartCoin App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है

SmartCoin App पर लोन की राशि को Repayment करने के लिए 62 दिनों से लेकर 1 वर्ष तक के लिए मिल जाता है. आप अपने लोन की राशि और मासिक आय के अनुसार EMI तय कर सकते हैं.

SmartCoin App ब्याज दर

SmartCoin App पर आपको लोन की राशि पर 0% से लेकर 30% प्रति वर्ष तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है. ब्याज दर आवेदक की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार तय की जाती है. 

SmartCoin App पर प्रोसेसिंग फीस

SmartCoin App पर प्रोसेसिंग फीस रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है यदि आपकी रिस्क प्रोफाइल Low है तो आपको 0% – 2.50% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है लेकिन यदि आपकी रिस्क प्रोफाइल High है तो आपको 4%-7% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. 

SmartCoin App से लोन कैसे लें

SmartCoin App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न आसान से स्टेप को फॉलो करना होता है-

  • प्ले स्टोर से SmartCoin App को डाउनलोड कर लें और अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें. 
  • अब आपको SmartCoin App पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है और अपनी बेसिक डिटेल्स को fill कर लेना है.
  • इसके बाद आपकी डिटेल्स के आधार पर लोन ऑफर आपको बता दिया जायेगा. 
  • आपको लोन ऑफर Accept करके Tenure को सेलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपको KYC के लिए अपने दस्तावेजों की फोटो अपलोड कर लेनी है. 
  • आपके डॉक्यूमेंट Verify होने के बाद आपके द्वारा रजिस्टर बैंक अकाउंट को Verify करने के लिए SmartCoin App की तरफ से 01 रूपया डिपाजिट किया जायेगा. 
  • आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

इस तरह से आप SmartCoin App से आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. 

SmartCoin App पर लोन की राशि का भुगतान कैसे करें 

SmartCoin App पर लोन की राशि का भुगतान आप निम्न तरीकों से कर सकते हैं-

  • बैंक ट्रान्सफर 
  • UPI 
  • नेट बैंकिंग 
  • डेबिट कार्ड 
  • वॉलेट 

SmartCoin App पर लोन की राशि का भुगतान करने के लिए आपके पास पहले नोटिफिकेशन आ जाता है. 

SmartCoin App से संपर्क कैसे करें

यदि आपको SmartCoin App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न तरीकों से Smart Coin App की टीम से संपर्क कर सकते हैं-

  • Email Id– help@smartcoin.co.in
  • Contact Number– +91-9148380504

SmartCoin App लोन की विशेषताए

  • SmartCoin App पर 100% प्रोसेस पेपर लेस होता है, SmartCoin App से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता होती है. 
  • SmartCoin App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको अधिक समय नहीं देना होता है. 
  • SmartCoin App पर लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 
  • SmartCoin App भारत के हर राज्य में लोन की सुविधा प्रदान करता है. 

FAQ:-SmartCoin App Se Loan Kaise Le

Q- SmartCoin App पर कितना लोन मिलता है?

SmartCoin App पर 4 हजार से लेकर 01 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. 

Q- SmartCoin App पर लोन की राशि कितने समय में बैंक अकाउंट में आ जाती है?

SmartCoin App पर लोन की राशि अधिकतम 06 घंटो के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

Q- क्या हम लोन की राशि का भुगतान UPI के माध्यम से कर सकते हैं?

जी हाँ, SmartCoin App पर लोन की राशि का भुगतान आप UPI के माध्यम से कर सकते है. 

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष SmartCoin App लोन की जानकारी

दोस्तों इस लेख में हमने आपको SmartCoin App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी प्रदान की है, हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आपको SmartCoin App से पर्सनल लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने वाली है. यदि आपको SmartCoin App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद||

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment