Pre-Approved Loan क्या होता है पूरी जानकारी (Pre-Approved Loan Meaning in Hindi)

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pre-Approved Loan Meaning in Hindi: लोन की आवश्यकता सभी को पड़ती है, लेकिन लोन लेना एक सरदर्दी का काम है. लोन आवेदन करने से लेकर लोन राशि बैंक खाते में आने तक बहुत लंबा इन्तजार करना पड़ता है. और कई बार तो लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है.

लेकिन Pre-Approved Loan एक ऐसा लोन है जिसमें आपको जल्दी लोन मिल जाता है, क्योंकि इस प्रकार के लोन को स्वयं ऋणदाता अपने विश्वशनीय ग्राहकों को ऑफर करते हैं.

अभी के समय में प्री-अप्रूव्ड लोन बहुत अधिक चर्चा में है, इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में अच्छी प्रकार से समझेंगें. इस पोस्ट में हम जानेंगें Pre-Approved Loan Kya Hota Hai, प्री-अप्रूव्ड लोन के प्रकार, प्री-अप्रूव्ड लोन की विशेषतायें आदि. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

प्रीअप्रूव्ड लोन का मतलब (Pre-Approved Loan Meaning in Hindi)

Pre-Approved Loan का हिंदी में मतलब पूर्व स्वीकृत ऋण होता है.

यह एक ऐसा लोन होता है जिसे ऋणदाता अपने ग्राहकों को उनकी आय, क्रेडिट प्रोफाइल आदि को देखकर ऑफर करते हैं. यानि कि ग्राहक को लोन आवेदन करने से पूर्व ही ऋणदाता लोन ऑफर करते हैं.

प्रीअप्रूव्ड लोन क्या होता है

Pre-Approved Loan ऐसा लोन होता है जिसे बैंक और वित्तीय संस्थायें अपने मौजूदा ग्राहक को उनकी इनकम, क्रेडिट हिस्ट्री, सिबिल स्कोर, नियोक्ता प्रोफाइल आदि के आधार पर ऑफर करती है.

रेगुलर लोन में आपको लोन लेने के लिए ऋणदाता के पास जाना पड़ता है और लोन के लिए आवेदन करना होता है, लेकिन प्री-अप्रूव्ड लोन में ऋणदाता खुद आपको लोन ऑफर करते हैं. प्री-अप्रूव्ड लोन जल्दी ग्राहक के खाते में ट्रान्सफर होते हैं और इसमें ब्याज दरें भी कम होती हैं.

प्री-अप्रूव्ड लोन आमतौर पर बैंक / वित्तीय संस्थायें ऐसे ग्राहकों को देना पसंद करती हैं जिन्होंने पहले कोई लोन लिया था और उस लोन का पुनर्भुगतान समय पर करके अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड बनाया.

इसके अलावा ऋणदाता ऐसे ग्राहकों को भी प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर करते हैं जिन्होंने कोई लोन नहीं लिया है लेकिन उन्होंने अपने सभी EMI और बिलों का भुगतान समय पर किया है.

बैंक या NBFC ग्राहक की पात्रता और वित्तीय स्थिति का मुल्यांकन करने के बाद ही प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर करते हैं. डिफ़ॉल्टर और समय पर EMI ना भरने वाले ग्राहक प्री-अप्रूव्ड लोन के पात्र नहीं हैं.

प्रीअप्रूव्ड लोन के प्रकार (Types of Pre-Approved Loan)

प्री-अप्रूव्ड लोन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं –

सिक्योर्ड प्रीअप्रूव्ड लोन (Secured Pre-Approved Loan)

ऐसे प्री-अप्रूव्ड लोन जिसमें लोन के बदले में आपको अपनी कोई सम्पति कोलैटरल के रूप में गिरवी रखवानी पड़ती है उसे सिक्योर्ड प्री-अप्रूव्ड लोन कहते हैं. जैसे कि प्री-अप्रूव्ड होम लोन, कार लोन आदि.

अनसिक्योर्ड प्रीअप्रूव्ड लोन (Unsecured Pre-Approved Loan)

ऐसे प्री-अप्रूव्ड लोन जिसमें आपको बिना किसी कोलैटरल के लोन मिल जाता है उसे अनसिक्योर्ड प्री-अप्रूव्ड लोन कहते हैं. ऐसे लोन में आपको अपनी कोई सम्पति ऋणदाता के पास गिरवी नहीं रखवानी पड़ती है. जैसे कि प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन आदि.

प्री अप्रूव्ड लोन की विशेषतायें (Feature of Pre-Approved Loan)

प्री अप्रूव्ड लोन की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • कम कागजी कारवाही – प्री अप्रूव्ड लोन न्यूनतम या बिना किसी कागजी कारवाही के मिल जाते हैं.
  • जल्दी प्रोसेसिंग – चूँकि ग्राहक पहले से ही लोन पात्रता की शर्तों को पूरा कर लेते हैं इसलिए ये लोन कम समय में ग्राहक के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं.
  • आसान पुनर्भुगतान – प्री अप्रूव्ड लोन के पुनर्भुगतान के लिए ग्राहकों को आमतौर पर 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता है, ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार पुनर्भुगतान समय अवधि चुन सकते हैं.
  • कम ब्याज दरें – चूँकि प्री अप्रूव्ड लोन ऐसे ग्राहकों को ऑफर किया जाता है जिनकी क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी है इसलिए इसमें ब्याज दरें भी कम होती हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन – आप ऑनलाइन भी प्री-अप्रूव्ड लोन को क्लेम कर सकते हैं.
  • सही वित्त योजना – प्री अप्रूव्ड लोन में आपको पहले से पता होता है कि आपको कितना लोन मिलेगा, इसलिए आप बेहतर तरीके से अपनी वित्त योजनाओं को बना सकते हैं.

प्रीअप्रूव्ड लोन कैसे ले सकते हैं

अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और आर्थिक स्थिति बेहतर है तो आप निम्नलिखित तरीकों से पता कर सकते हैं कि आप प्री-अप्रूव्ड लोन लेने के योग्य हैं या नहीं.

  • आप अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर वहाँ कर्मचारियों से पता कर सकते हैं कि आपको प्री-अप्रूव्ड लोन मिल सकता है या नहीं.
  • आप अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप में Login करके Loan वाले सेक्शन से Pre-Approved Loan के बारे में पता कर सकते हैं.
  • कई बार बैंक / वित्तीय संस्थान ग्राहक को मैसेज, मेल या फोन कॉल करके भी Pre-Approved Loan के बारे में जानकारी देते हैं.

अगर आप प्री-अप्रूव्ड लोन लेने के लिए योग्य होंगें तो अपने बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर घर बैठे ही ऑनलाइन प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रीअप्रूव्ड लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बात

आपको बता दें प्री-अप्रूव्ड लोन भी एक प्रकार का कर्ज है जिसे आपको निर्धारित समय में ब्याज सहित चुकाना पड़ता है. इसलिए जब भी आपको प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर मिले तो आपको हमेशा अपनी आवश्यकता के अनुसार ही लोन के लिए आवेदन करना चाहिए. यदि आपको पैसों की सख्त जरुरत नहीं है तो आप प्री-अप्रूव्ड लोन के ऑफर को ठुकरा सकते हैं.

साथ ही प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले आपको अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के ब्याज दरों या अन्य चार्जेज की तुलना भी कर लेनी चाहिए, क्योंकि कई बार धोखेबाज आपको फर्जी लोन ऑफर के जरिये फंसा सकते हैं.

FAQ: Pre-Approved Loan Kya Hota Hai

Q – प्री-अप्रूव्ड लोन की ब्याज दरें कितनी होती है?

चूँकि प्री-अप्रूव्ड लोन ऐसे ग्राहकों को ऑफर किये जाते हैं जिनकी क्रेडिट प्रोफाइल अच्छा है इसलिए इसमें ब्याज दरें कम होती हैं. ब्याज दरें ऋणदाताओं के अनुसार भिन्न होती है.

Q – प्री-अप्रूव्ड लोन मिलने में कितना समय लगता है?

प्री-अप्रूव्ड लोन जल्दी प्रोसेस हो जाते हैं, यह लोन आमतौर पर एक सप्ताह के अन्दर ग्राहक के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं.

Q – क्या प्री-अप्रूव्ड लोन लेना ठीक है?

यदि आपको पैसों की सख्त जरुरत है तो आप प्री-अप्रूव्ड लोन ले सकते हैं क्योंकि नियमित लोन की तुलना में इसमें ब्याज दरें कम होती हैं. लेकिन यदि आपको पैसों की अधिक आवश्यकता नहीं है और बैंक आपको प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर कर रहे हैं तो आप उनके ऑफर को ठुकरा भी सकते हैं.

 यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हमने आपको Pre-Approved Loan Kya Hota Hai, Pre-Approved Loan Meaning in Hindi, प्री-अप्रूव्ड लोन कैसे ले सकते हैं और प्री-अप्रूव्ड लोन की पूरी जानकारी दी है.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद प्री-अप्रूव्ड लोन को अच्छी तरह से समझ गए होंगे. लेकिन फिर भी आपके मन में प्री-अप्रूव्ड लोन से सम्बंधित कोई सवाल रह गए हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में बतायें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment