PNB Se Personal Loan Kaise Le: पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है इतने ब्याज दरों पर पर्सनल लोन

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PNB Se Personal Loan Kaise Le पंजाब नेशनल बैंक, SBI के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. PNB लोगों को उनके पेशे के आधार पर पर्सनल लोन की पेशकश करता है. PNB से आप अधिकतम 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन आसन शर्तों और कम ब्याज दर पर ले सकते हैं.

इस आर्टिकल में हमने आपको पंजाब नेशनल बैंक के पर्सनल लोन के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को कम्पलीट अंत तक पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

PNB से पर्सनल लोन से सम्बंधित जानकारी

आर्टिकल का नामपंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि20 लाख रूपये तक
ब्याज दर10.40% से लेकर 16.95% प्रतिवर्ष
समय अवधिअधिकतम 7 साल (लोन योजना के अनुसार भिन्न)
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1% + GST (लोन योजना के अनुसार भिन्न)

PNB पर्सनल लोन के प्रकार

PNB के पास विभिन्न प्रकार के आवेदकों के लिए अलग अलग प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें हैं. आप अपने पेशे के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक से सम्बंधित पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं PNB की सभी पर्सनल लोन योजनाओं के बारे में.

#1. Personal Loan For LIC Employees (LIC कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन)

पंजाब नेशनल बैंक भारतीय LIC कर्मचारियों को उनकी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है. इस पर्सनल लोन योजना का लाभ सभी परमानेंट भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कर्मचारी उठा सकते हैं जो न्यूनतम 1 वर्ष से LIC में काम कर रहे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक LIC कर्मचारियों की Repayment Capicity के आधार पर अधिकतम 20 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करता है.

अगर आपकी सैलरी 75 हजार रूपये या इससे अधिक प्रतिमाह है तो आपको बिना किसी सिक्यूरिटी के इस योजना से पर्सनल लोन मिल जायेगा, अन्य आवेदकों को थर्ड पार्टी गारेंटर की आवश्यकता जो जो बैंक के द्वारा स्वीकार्य होगा.

PNB की इस पर्सनल लोन योजना से ऐसे LIC कर्मचारी भी लोन ले सकते हैं जिनका PNB में सैलरी अकाउंट नहीं है. लेकिन ऐसे आवेदकों को उन आवेदकों की तुलना में जिनका PNB में सैलरी अकाउंट है से अधिक ब्याज दर पर लोन मिलता है.

  • लोन राशि – अधिकतम 20 लाख
  • समय अवधि – सम्पूर्ण लोन सर्विस की शेष अवधि के भीतर या अधिकतम 72 महीने के अन्दर चुकाया जाना चाहिए.

#2. Personal Loan for Public (आम जनता के लिए पर्सनल लोन)

पंजाब नेशनल बैंक के पास वेतनभोगी आवेदकों को उनकी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए पब्लिक पर्सनल लोन योजना है.

  • लोन राशि – 20 लाख
  • समय अवधि – 72 महीने

#3. Personal Loan for Doctor (डॉक्टर के लिए पर्सनल लोन)

पंजाब नेशनल बैंक डॉक्टरों को उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है. इस लोन योजना के तहत केवल उन प्रोफेशनल डॉक्टर को लोन दिया जाता है जिनकी सालाना शुद्ध आय 5 लाख रूपये या इससे अधिक है.

  • लोन राशि – 2 लाख से लेकर 20 लाख
  • समय अवधि – अधिकतम 7 साल
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 0.90% तक

#4. Personal Loan for Pensioner (पेंशनर के लिए पर्सनल लोन)

पंजाब नेशनल बैंक ऐसे पेंशनरों को पर्सनल लोन प्रदान करता है जो PNB के माध्यम से अपनी पेंशन लेते हैं. पेंशनर इस पर्सनल लोन का उपयोग अपनी पर्सनल आवश्यकताओं तथा मेडिकल जरूरतों के लिए कर सकते हैं.

  • लोन राशि – 25 हजार से लेकर 10 लाख (70 वर्ष की आयु तक – 10 लाख; 70 से 75 वर्ष की आयु तक – 7.50 लाख; 75 से अधिक – 5 लाख)
  • समय अवधि – 5 वर्ष या 78 वर्ष की आयु तक

#5. Personal Loan for Self-employed (स्वरोजगार के लिए पर्सनल लोन)

PNB स्वरोजगार व्यक्तियों को लोन उनकी पर्सनल और बिज़नस आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान करती है. कोई भी व्यक्ति जिसका खुद का रोजगार है वह PNB की इस योजना से पर्सनल लोन ले सकता है.

  • लोन राशि – पिछले दो वर्षों की औसत सकल मासिक आय का 10 गुना तक, अधिकतम 5 लाख तक
  • समय अवधि – 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक

PNB से पर्सनल लोन की पात्रता

पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने की पात्रता निम्नलिखित हैं –

LIC आवेदक

  • ऐसे आवेदक जो कम से कम 1 वर्ष से LIC में सर्विस कर रहे हैं और वे LIC के परमानेंट कर्मचारी हैं.

पब्लिक के लिए

  • आवेदक वेतनभोगी होना चाहिए.
  • PNB से वेतन पाने वाले राज्य / केंद्र सरकार / PSUs के स्थायी कर्मचारी जो कम से कम 2 वर्षों से सर्विस कर रहे हैं.
  • चेक ऑफ सुविधा का उपयोग करने वाले आवेदकों की सर्विस कम से कम 3 वर्ष होनी चाहिए.

डॉक्टर के लिए

  • पेशेवर क्वालिफाइड और अभ्यास करने वाले डॉक्टर जिनकी वार्षिक शुद्ध आय न्यूनतम 5 लाख रूपये है.
  • आवेदक को वर्तमान निवास पर 2 वर्षों से लगातार रहना चाहिए (सरकारी डॉक्टरों पर लागू नहीं).

पेंशनर के लिए

  • सभी पेंशनर PNB के माध्यम से पेंशन लेते हैं, वह इस लोन योजना से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

स्व रोजगार के लिए

  •  पिछले 2 वर्षों में 6 लाख रूपये की न्यूनतम सकल वार्षिक आय वाले पेशेवर स्वरोजगारी आवेदक इस योजना से लोन के लिए पात्र हैं.
  • आवेदक का PNB में सेविंग फंड या करंट अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक का PNB अकाउंट पिछले 2 वर्षों से मेन्टेन रहना चाहिए.
  • PNB के अलावा अन्य बैंकों में सेविंग / करंट अकाउंट रखने वाले आवेदकों का अकाउंट पिछले वित्तीय वर्ष में 5 लाख रुपये की न्यूनतम वार्षिक क्रेडिट लेनदेन के साथ होना चाहिए.

PNB से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • विधिवत भरा हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पहचान प्रमाण –  आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक.
  • निवास प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली / पानी / गैस / आदि यूटिलिटी बिल में से एक
  • आय प्रमाण – वेतनभोगी के लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 तथा गैर वेतन भोगी आवेदक के लिए बिज़नस प्रमाण, पिछले 3 वर्षो का वित्तीय ITR.

इनके अलावा बैंक पर्सनल लोन योजना के अनुसार अन्य दस्तावेजों की मांग कर सकता है.

PNB से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें

आप पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी PNB की ब्रांच में जायें और फिर बैंक मैनेजर से बात करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन में आप PNB की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें और फिर Lonas वाले सेक्शन में Personal Loan को सेलेक्ट करें. इसके बाद आप अपने पेशे के अनुसार लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

PNB से पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको PNB से पर्सनल लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी का सामना करना पढता हैं तो आप निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर कॉल करके PNB की कस्टमर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं –

  • Toll Free No – 1800 180 2222 / 1800 103 2222

निष्कर्ष:PNB Se Personal Loan Kaise Le

दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग के जरिये आपको बताया कि PNB Se Personal Loan Kaise Le, तथा PNB से मिलने वाले सभी प्रकार के पर्सनल लोन के बारे में आपको अच्छे से जानकारी दी है. हमें उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता हैं.

यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले और अगर अभी भी आपके मन में PNB पर्सनल लोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही जवाब देंगे.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment