Pay Later क्या होता है | पे लेटर उपयोग करने के फायदे और नुकसान

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपने देखा होगा प्रतिष्ठित ई – कॉमर्स कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart आदि Buy Now Pay Later की सुविधा प्रदान करती है, पर क्या आप जानते हैं Pay Later Kya Hota Hai, Pay Later का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और Pay Later उपयोग करने के क्या फायदे और नुकसान हैं.

यदि आपको Pay Later के बारे में यह सारी जानकारी नहीं है तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pay Later के बारे में A 2 Z कम्पलीट जानकारी देंगें. तो Pay Later के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए बने रहिये इस लेख के अंत तक.

पे – लेटर क्या होता है?

Pay Later ई – कॉमर्स कंपनियों के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये आप पहले सामान खरीद सकते हैं और बाद में उसका पेमेंट कर सकते हैं. इस पेमेंट को करने के लिए आपको 15 से लेकर 45 दिनों का समय मिल जाता है. आपको इस समय सीमा के अन्दर ख़रीदे गए सामान का भुगतान करना होता है. अगर आप समय सीमा के अन्दर भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो आपको अधिकतम 30% तक ब्याज देना होगा.

Buy Now Pay Later के तहत कंपनियां ग्राहकों को एक तरह से Short Term का लोन देती है. वर्तमान समय में भारत में पेमेंट का यह तरीका बहुत तेजी से बढ़ रहा है, शॉपिंग के शौक़ीन लोग पेमेंट करने के इस तरीके को बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं.

ऐसे लोग जो क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं उनके लिए यह ऑप्शन बहुत ही फायदेमंद है. साथ ही यह ऑप्शन नौकरीपेशा लोगों के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि उन्हें महीने की एक निश्चित तारीख को सैलरी मिलती है, और वे पहले सामान खरीद सकते हैं और सैलरी आने पर उसका भुगतान कर सकते हैं.

Pay Later कैसे काम करता है?

Pay Later का उपयोग करने के लिए आप Buy Now Pay Later की सुविधा देने वाले विक्रेता से खरीददारी करें. आप Amazon या Flipkart जैसी प्रतिष्ठित ई – कॉमर्स कंपनियों से शॉपिंग कर सकते हैं. यदि आप पहली बार BNPL सर्विस का लाभ उठा रहे हैं तो आपको पहले इस सर्विस को उपलब्ध करवाने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर KYC कम्पलीट करनी होगी.

जब आप सामान खरीदेंगें तो Payment करते समय आपको Pay Later वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, फिर सामान के कुल कीमत की एक छोटी राशि डाउन पेमेंट करनी है और शेष राशि बिना किसी ब्याज के आपके अकाउंट से तय समय सीमा के अन्दर कट जायेगी.  

BNPL की सुविधा देने वाले सभी कंपनियों के कुछ नियम और शर्तें होती हैं, आप इस सुविधा का लाभ उठाने से पहले उन्हें अवश्य पढ़ लीजिये.

Pay Later का उपयोग कौन कर सकता है?

भारत में Pay Later का उपयोग निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले लोग कर सकते हैं.

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक टियर 1 या टियर 2 शहर का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट और KYC के सभी दस्तावेज होने चाहिए.

पेलेटर के फायदे

  • Pay Later सुविधा की बदौलत आप अकाउंट में पैसे ना होने पर भी खरीददारी कर सकते हैं.
  • Pay Later में No Cost EMI का ऑप्शन रहता है मतलब कि तय समय सीमा के अन्दर भुगतान करने पर आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा.
  • Pay Later में आपको किसी भी प्रकार की सालाना मेन्टेनेन्स फीस नहीं देनी पड़ती है.
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग ना करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
  • आज के समय में Pay Later की सुविधा शॉपिंग तक ही सीमित नहीं रह गयी है, आप खाना आर्डर ट्रेवल बुकिंग, ग्रोसरी ऑर्डर, ओला राइड आदि पर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

पेलेटर के नुकसान

  • Pay Later का इस्तेमाल आप केवल लिमिटेड जगहों पर ही कर सकते हैं.
  • अगर आप निर्धारित समय के अन्दरभुगतान करने में विफल रहते हैं तो आपको 30% तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा.
  • कुछ कंपनियां ब्याज के साथ लेट पेमेंट फीस भी वसूलती हैं.

भारत में कुछ Pay Later प्रदान करने वाली कंपनियां

भारत में बहुत सारी कंपनियां Buy Now Pay Later का ऑप्शन प्रदान करती है जिसमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं –

  • Amazon Pay Later
  • Flipkart Pay Later
  • LazyPay
  • Mobikwik
  • ZestMoney

FAQ: Pay Later Kya Hota Hai

Q – BNPL से कितने रूपये तक का सामान खरीद सकते हैं?

RBI के दिशा निर्देशों के अनुसार Buy Now Pay Later खरीददारों को अधिकतम 60 हजार रूपये तक के ही क्रेडिट लिमिट की पेशकश कर सकता है. आप न्यूनतम 500 से लेकर अधिकतम 60 हजार रूपये तक की ही खरीददारी BNPL ऑप्शन से कर सकते हैं.

Q – अगर पेलेटर का भुगतान समय पर ना करें तो क्या होगा?

यदि आप पेलेटर का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर करने में विफल रहते हैं तो आपको अधिकतम 30% प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता है, साथ ही कुछ कंपनियां आप पर लेट पेमेंट फीस भी चार्ज कर सकती है.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

तो दोस्तों यह थी Buy Now Pay Later पेमेंट ऑप्शन के बारे में कम्पलीट जानकारी. I Hope कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप समझ गए होंगें कि Pay Later Kya Hota Hai. यदि इस लेख से आपको कुछ फायदा मिला तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी प्रकार के उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment