PaisaBazaar से पर्सनल लोन कैसे लें |PaisaBazaar.com Personal Loan के बारे में जानकारी

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतायेंगें PaisaBazaar Se Personal Loan Kaise Le तथा पैसा बाज़ार पर्सनल लोन से जुडी हर एक जानकारी आपको इस लेख में देंगें.

पैसाबाज़ार एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से आप अलग अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं. पैसा बाज़ार अलग अलग बैंकों और NBFC की तुलना करने में आपकी मदद करता है जिससे कि आप बेहतर शर्तों और कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सको.

ऑनलाइन लोन लेने के लिए पैसा बाज़ार एक भरोसेमंद वेबसाइट हैं, जो कि इंस्टेंट लोन की सुविधा देती है. पैसा बाज़ार से लोन लेने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें, इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से पैसा बाज़ार से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पैसा बाज़ार क्या है (What is PaisaBazaar.com)

PaisaBazaar एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो उधारकर्ताओं और ऋणदाताओं को एक साथ जोड़ता है. उधारकर्ता इस प्लेटफ़ॉर्म पर विभिन्न बैंकों और NBFC के लोन की तुलना करके अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर सबसे बेस्ट ऑफर में लोन प्राप्त कर सकते हैं.

पैसा बाजार ग्राहकों को लोन दिलाने के लिए 30 से भी अधिक ऋणदाताओं के लोन की तुलना करता है और फिर ग्राहक को उसके प्रोफाइल के अनुसार सबसे बेस्ट लोन का सुझाव देता है. पैसा बाज़ार लोन आवेदन से लेकर लोन के भुगतान तक आपकी मदद करता है.

पैसा बाज़ार विभिन्न प्रकार के लोन ग्राहकों को प्रदान करवाता है. उधारकर्ता के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म काफी फायदेमंद है क्योंकि वे चेक कर सकते हैं कि उनके लिए कौन सी ऋण शर्तें और ब्याज दरें उपलब्ध है.

PaisaBazaar प्लेटफ़ॉर्म की शुरुवात 15 दिसम्बर 2011 में हुई थी, इसके फाउंडर नवीन कुकरेजा और यशिश दहिया जी हैं. पैसा बाज़ार का हेडऑफिस गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है.

पैसा बाज़ार पर्सनल लोन के बारे में

वेबसाइट का नामPaisaBazaar.com
लोन के प्रकारPersonal Loan
कितना लोन मिलता हैं40 लाख तक
ब्याज दर10.49 प्रति वर्ष से शुरू
समय अवधिअधिकतम 7 साल तक
प्रोसेसिंग फीस0.5% से 4%, ऋणदाताओं के अनुसार भिन्न

पैसा बाज़ार से पर्सनल लोन लेने की पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • वेतनभोगी ग्राहकों की न्यूनतम सैलरी 15,000 प्रति माह होनी चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदक को अपनी वर्तमान जॉब में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदक प्रतिष्ठित संगठनों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, निजी और सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों में कार्यरत होना चाहिए.
  • स्व-नियोजित ग्राहकों की आय न्यूनतम 5 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए.
  • स्व-नियोजित आवेदकों का व्यवसाय न्यूनतम 2 वर्ष पुराना होना चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 होना चाहिए, 750 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों को लोन जल्दी मिल जाता है.

पैसा बाज़ार पर्सनल लोन लेने लिए दस्तावेज  

  • पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पता प्रमाण –  पासपोर्ट, आधार कार्ड, लीज / प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट, यूटिलिटी बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए आय प्रमाण – सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट का विवरण,
  • स्व –नियोजित पेशेवरो के लिए आय प्रमाण –  पिछले वर्षो का ITR स्टेटमेंट और बैलेंस शीट, पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

पैसा बाज़ार से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं

पैसा बाज़ार से आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर अधिकतम 40 लाख रूपये का लोन ले सकते हैं, हालाँकि कुछ ऋणदाता इससे अधिक पर्सनल लोन की पेशकश करते हैं.

पैसा बाज़ार पर्सनल की ब्याज दर

PaisaBazaar पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू हो जाती हैं, यह ब्याज दरें ऋणप्रदाता के अनुसार भिन्न हो सकती है. पैसा बाज़ार आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर आपको सबसे बेहतर ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करने में मदद करता है.

पैसा बाज़ार पर्सनल लोन की समय अवधि

पैसा बाज़ार के माध्यम से लिए गए लोन की चुकौती के लिए आपको अधिकतम 5 साल तक का समय मिल जाता है, कुछ ऋणदाता 7 सालों के लिए भी पर्सनल लोन देते हैं. आप लिए गए लोन की राशि और अपनी वितीय स्थिति के आधार पर EMI को सेलेक्ट कर सकते हैं.

पैसा बाज़ार पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस

पैसा बाज़ार पर्सनल लोन में आपको लोन राशि का 0.5 से लेकर 4% तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ लगती है. इसके अलावा अलग अलग ऋणदाताओं के चार्जेस अलग हो सकते हैं.

पैसा बाज़ार पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे

PaisaBazaar से पर्सनल लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है –

PaisaBazaar Personal Loan Apply
  • यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना Employement Type सेलेक्ट करके Apply Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको लोन राशि, अपने रोजगार की जानकारी, आपकी मासिक आय, अपना पता यह सभी पर्सनल डिटेल fill करना है
  • अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर लेना है.
  • अब पैसा बाज़ार आपकी प्रोफाइल के आधार पर सबसे बेस्ट लोन ऑफर आपको प्रदान करेगा, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है.
  • लोन approve होने के कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

पैसा बाज़ार कस्टमर केयर नंबर

अगर आप PaisaBazaar से पर्सनल लोन ले रहे हैं और उस समय अगर आपको  किसी भी प्रकार की परेशानी होती हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों के द्वारा PaisaBazaar.com के कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं.

FAQ:  PaisaBazaar Se Personal Loan Kaise Le

Q – पैसा बाज़ार से कितना लोन मिलता हैं?

पैसा बाज़ार आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार अधिकतम 40 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Q – पैसा बाज़ार से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं?

पैसा बाज़ार से आप अधिकतम 5 सालों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं, कई ऋणदाता इससे भी अधिक लोन की पेशकश करते हैं.

Q – पैसा बाज़ार.कॉम क्या है?

पैसा बाज़ार.कॉम एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप 30 अलग अलग बैंक और NBFC के लोन की तुलना करके अपने लिए सबसे अच्छे ऑफर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष

तो दोस्तों हम आशा करते हैं के आप अब जान गए होगे के पैसा बाज़ार क्या हैं और PaisaBazaar Se Personal Loan Kaise Le, तथा पैसा बाज़ार से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होगे. अब आप भी इस प्रोसेस को पढ़कर और सारे स्टेप फोलो करके पैसा बाज़ार से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बतायें और  अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे .

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment