NBFC Kya Hai? इसके कार्य, महत्व, फायदे और नुकसान

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत की बैंकिंग प्रणाली में NBFC का रोल बहुत महत्वपूर्ण है, यह उन स्थानों पर बैंकिंग की सुविधा देते हैं जहाँ पर बैंक मौजूद नहीं है. पर अनेक सारे लोगों को पता नहीं होता है कि NBFC Kya Hai, NBFC Full Form in Hindi, NBFC के कार्य, NBFC और बैंक में क्या अंतर होता है और NBFC के फायदे और नुकसान क्या हैं.

अगर आपको भी NBFC के बारे में जानकारी नहीं है चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको NBFC की पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं NBFC क्या होता है.

NBFC Full form in Hindi

NBFC Kya Hai जानने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि NBFC का फुल फॉर्म क्या है. NBFC का फुल फॉर्म Non-Banking Financial Company जिसे कि हिंदी में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कहते हैं.

  • NBFC Full Form in English – Non-Banking Financial Company
  • NBFC Full Form in Hindi – गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी

एनबीएफसीएस क्या है (What is NBFC in Hindi)

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत रहती हैं. NBFC बैंकों की तरह ही काम करने वाला एक वित्तीय संस्थान होता है लेकिन ये बैंक नहीं होते हैं क्योंकि इनके पास कोई बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है.

NBFC लोगों को अनेक प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करवाते हैं जैसे कि किसी जमा योजना के तहत लोगों के पैसे जमा करना और जरुरत पड़ने पर लोन देना, शेयर, स्टॉक, बांड, सिक्योरिटीज में निवेश करना आदि.

NBFC बैंक का ही एक हिस्सा होते हैं जो पैसों की लेनदेन से सम्बंधित काम करती है, लेकिन जो सभी काम बैंक करते हैं वह NBFC नहीं करती है. आप बैंकों की तरह NBFC में निवेश भी नहीं कर सकते हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक RBI Act 1934 के अंतर्गत RBI को NBFC पर निगरानी करने का अधिकार दिया गया है.

एनबीएफसीएस के कार्य (Function of NBFC in India)

NBFC के कुछ प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं –

  • जरूरतमंद लोगों को तुरंत लोन प्रदान करवाना.
  • स्टॉक, शेयर, बांड को मैनेज करती हैं.
  • NBFC छोटी – बड़ी कंपनियों को लीज पर एक निश्चित समय अवधि के लिए प्रॉपर्टी प्रदान करवाती है.
  • यह ऐसे कंपनियों में निवेश करती है जो आने वाले समय में अच्छा मुनाफा दे सके.
  • NBFC डीलर फाइनेंस के साथ काम करते हैं ताकि वे अपने महत्वपूर्ण कामों के लिए पूंजी जुटा सके.
  • NBFC की मदद से आप कोई भी वस्तु EMI में खरीद सकते हैं. और जब आप पूरी EMI का भुगतान कर देते हैं तो खरीदी गयी वस्तु पर पूर्ण रूप से आपका अधिकार हो जाता है.

एनबीएफसीएस का महत्व (Importance of NBFC in Hindi)

भारतीय अर्थव्यवस्था में NBFC का महत्व बहुत अधिक है. NBFC निम्नलिखित प्रकारों से भारत की अर्थव्यवस्था में भूमिका निभाता है –

  • NBFC पूंजी को बढ़ाने में अहम् योगदान देता है.
  • ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों में विकास में भूमिका निभाता है.
  • सभी लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करवाती है.
  • अधिक से अधिक रोजगार लेकर आना.
  • बड़े स्तर पर आर्थिक विकास करना.

एनबीएफसीएस और बैंक में अंतर (NBFC vs Bank in Hindi)

NBFC के कार्य भी बैंक के समान ही होते हैं लेकिन फिर भी इन दोनों में बहुत अंतर है. NBFC और बैंक के बीच अंतर को हमने नीच table में आपको बताया है.

NBFCबैंक
NBFC ऐसी वित्तीय संस्थाएं होती हैं जो बिना किसी बैंकिंग लाइसेंस के लोगों को बैंकिंग की सेवाएँ देती हैं.बैंक सरकार के द्वारा अधिकृत वित्तीय मध्यस्थ है जिसका उद्देश्य लोगों को सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ देना है.
NBFC कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत है.बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत पंजीकृत हैं.
NBFC में जमा बीमा सुविधा उपलब्ध नहीं होती है.बैंक में जमा बीमा सुविधा उपलब्ध होती है.
NBFC क्रेडिट नहीं बनाते हैं.बैंक क्रेडिट बनाते हैं.
NBFC के द्वारा लेनदेन की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है.बैंक सभी प्रकार के लेनदेन की सुविधा देते हैं.
NBFC भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं हैं.बैंक भुगतान और निपटान प्रणाली का अभिन्न हिस्सा है.
NBFC 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति देती है.प्राइवेट सेक्टर के बैंक लगभग 74 प्रतिशत तक विदेशी निवेश की अनुमति देते हैं.
NBFC और बैंक में अंतर

एनबीएफसीएस के फायदे (Advantage of NBFC in Hindi)

NBFC के अनेक सारे फायदे लोगों को मिलते हैं जिनमें से कुछ हमने आपको नीचे बतायें हैं –

  • NBFC लोगों को Instant लोन और क्रेडिट की सुविधा देती है.
  • NBFC ऐसे स्थानों पर भी लोन प्रदान करवाती है जहाँ बैंकों उपलब्ध नहीं है.
  • स्टॉक और शेयरों के पोर्टफोलियो को मैनेज करते हैं.
  • बैंकों की तुलना में NBFC बहुत जल्दी कार्यों को पूरा करते हैं.
  • आप इन्टरनेट कनेक्शन और मोबाइल फोन की मदद से NBFC की सुविधाओं का लाभ कहीं से भी उठा सकते हैं.

एनबीएफसीएस के नुकसान (Disadvantage of NBFC in Hindi)

चलिए NBFC के नुकसानों पर भी एक नजर डाल लेते हैं –

  • जो सभी बैंकिंग सेवाएँ बैंक देते हैं उन्हें NBFC नहीं दे सकती है.
  • NBFC demand deposit accept नहीं करते हैं.
  • NBFC Cheque जारी नहीं कर सकते हैं.
  • अधिकांश NBFC जमा स्वीकार नहीं करते हैं.

भारत में कुछ प्रमुख एनबीएफसीएस कंपनियां

एक आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 9000 से भी अधिक रजिस्टर NBFC हैं. भारत की कुछ प्रमुख NBFC कंपनी निम्नलिखित हैं –

  • पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
  • बजाज फाइनेंस लिमिटेड
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
  • टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड
  • आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड

FAQ: NBFC Kya Hai

Q – NBFC क्या हैं?

NBFC बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करवाने वाला एक वित्तीय संस्थान है जो कि बैंकों की भांति कार्य करते हैं लेकिन इनके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है.

Q – एनबीएफसीएस किस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है?

NBFC भारतीय कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत पंजीकृत है.

Q – एनबीएफसीएस का पूरा नाम क्या है?

NBFC का फुल फॉर्म Non-Banking Financial Company है जिसे कि हिंदी में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कहते हैं.

Q – क्या NBFC को RBI कंट्रोल करती है?

जी हाँ RBI Act 1934 के अंतर्गत NBFC पर RBI का नियंत्रण होता है.

अंतिम शब्द: NBFC in Hindi

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये हमने आपको NBFC Kya Hai, NBFC Full form in Hindi, NBFC के कार्य, NBFC और बैंक में अंतर तथा NBFC के फायदे व नुकसानों के बारे में अच्छे प्रकार से समझाया है, और हमें पूरा भरोसा है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको NBFC को समझने में मदद मिली होगी.

उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा. यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद||

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment