Navi App Se Loan Kaise Le| पर्सनल लोन और होम लोन ऐप

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navi App Se Loan Kaise Le: – दोस्तों आज के समय में हम सभी लोगों को अपने निजी कार्यों के लिए या नया घर बनाने व खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता तो होती है. बिना लोन के आप अपने सपनों का घर नहीं बना सकते हैं.

आपके सपनों को साकार करने का कार्य करती है Navi एप्लीकेशन. यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे आप पर्सनल लोन और होम लोन ले सकते हैं. यह एक बेस्ट लोन प्रदाता है जो बहुत कम ब्याज दरों पर लोन की पेशकश करता है. अगर आप Navi App से लोन लेने के विषय में विचार कर रहें तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आये हैं, इस आर्टिकल में हमने आपको Navi App पर होम लोन तथा पर्सनल लोन की पूरी जानकारी दी है.

इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Navi App क्या है, Navi App से लोन कैसे लें, Navi App पर लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज,पर्सनल लोन और होम लोन के बारे में जानकारी तथा Navi App Contact Details.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Navi App Loan के बारे में विस्तार से.

Navi App Loan Overview in Hindi 

मुख्य बिंदु  विवरण 
 एप्लीकेशन का नाम Navi: Loans & health Insurance
कैटेगरीInstant Personal Loan
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.1 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  01 करोड़ से अधिक 
 एप्लिकेशन साइज 32 MB
Navi App Se Loan Kaise Le

Navi App क्या है 

Navi App एक ऑनलाइन Landing प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन पर्सनल लोन और होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. Navi App पर लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

Navi App को Navi Finserv Privet Limited द्वारा संचालित किया जाता है जो की NBFC  में पंजीकृत संस्था है. Navi App को सचिन बंसल द्वारा 2020 में लांच किया गया. आज के समय में ऑनलाइन लोन प्रदान करवाने के लिए Navi App एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है. 

Navi App को 30 अप्रैल 2020 में प्ले स्टोर पर लांच किया गया. वर्तमान समय में Navi App के 1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है जो की विश्वसनीय रेटिंग मानी जाती है. 

Navi App पर लोन लेने के लिए योग्यता व शर्तें

Navi App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. 
  • Navi App भारत के मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और मीसोरे शहरों में ही लोन की सुविधा प्रदान करता है. अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो Navi App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Navi App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Navi App पर लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट 

यदि आपके पास उपरोक्त दस्तावेज हैं तो आप Navi App से लोन प्राप्त कर सकते है. 

Navi App होम लोन और पर्सनल लोन दोनों प्रकार के लोन की पेशकश करता है इसलिए हमने आपको दोनों प्रकार के लोन के बारे में आपको आगे विस्तार से बताया है.

Navi App पर पर्सनल  लोन के बारे में

Navi App पर यदि आप पर्सोनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे सम्बंधित जानकारी निम्न हैं-

1- Loan Amount:- Navi App पर आपको 10 हजार से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है. 

2- Interest Rate- Navi App पर आपको लोन की राशि पर 9.99% से लेकर 40% प्रति वर्ष तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है. ब्याज दर आपकी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित की जाती है. 

3- Turner- Navi App पर आपको लोन 3 महीने से लेकर 72 महीनों के लिए मिलता है. इस समय सीमा के अंदर आपको लोन की राशि का रीपेमेंट करना होता है. 

4- Processing Fees- Navi App पर आपको 0% से लेकर 6% तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ चार्ज की जाती है. (न्यूनतम 0 और अधिकतम 7499 + GST). 

Navi App पर पर्सनल लोन की विशेषताएं

Navi App कैसे अन्य एप्लीकेशन की तुलना में अलग है उसकी कुछ विशेषताएं निम्न हैं-

  • Navi App पर आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. 
  • Navi App पर लोन अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 
  • Navi App पर 100% डिजिटल कार्य होता है. यहाँ पर आपको किसी भी पेपर वर्क की जरुरत नहीं रहती है. 
  • Navi App पर आप अपनी सुविधा अनुसार EMI चुन सकते हैं. 
  • यदि आप समय से पहले पुरे लोन अमाउंट का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको कोई भी प्री क्लोज़र चार्ज नहीं देना होता है. 

Navi App पर होम लोन के बारे में

Navi App पर home Lone सम्बंधित जानकारी निम्न हैं-

1- Loan Amount- Navi App पर आपको 10 करोड़ तक का होम लोन मिल सकता है. 

2- Interest Rate – Navi App पर आपको लोन की राशि का 6.71% प्रति वर्ष तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है. 

3- Turner- Navi App पर आपको 30 वर्षों तक के लिए होम लोन मिलता है. 

Navi App होम लोन की विशेषता

Navi App पर होम लोन की निम्न विशेषताएं हैं-

  • आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर होम लोन और पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Navi App पर आपको आपकी प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक का होम लोन मिलता है. 
  • Navi App होम लोन का उपयोग आप Under Construction, Self Constructed और ready to move के लिए कर सकते हैं. 
  • Navi App पर आपको कोई भी अतिरिक्त शुक्ल का भुगतान नहीं करना होता है. 

Navi App पर लोन के लिए आवदेन कैसे करें

Navi App पर लोन के लिए आवदेन करने के लिए आपको निम्न आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आप Navi App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें. 
  • इसके बाद  आपको कुछ Terms and Conditions को Accept कर लेना है. 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और OTP को इंटर करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है. 
  • इस प्रोसेस को कम्पलीट करते ही आपका Navi App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा. यहाँ पर आपको पर्सनल लोन और होम लोन का ऑप्शन मिल जायेगा. 
  • आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर लेना है. अब आपको यहाँ पर कुछ बेसिक डिटेल्स भर लेनी है. 
  • यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी. 
  • इसके बाद आपको अपनी मासिक EMI को सेलेक्ट कर लेना है. 
  • अब आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को सबमिट करके KYC प्रक्रिया को पूरा कर  लेना है और एक सेल्फी भी अपलोड कर लेनी है. 
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स fill लेनी है. 
  • अब लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर  जाएगी.

इस तरह  से Navi App से लोन के लिए आवेदन कर सकते है. 

Navi App Contact Details

 यदि आपको Navi App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप Navi App की टीम को कोई सुझाव देना चहिते हैं तो आप निम्न तरीकों से Navi App की  टीम से सम्पर्क कर सकते हैं-

  • Contact Number- आप Navi App के हेल्पलाइन नंबर (+91- 8010 83 3333) पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. 
  • Email ID-  आप Navi App की ईमेल आईडी help@navi.com पर ईमेल कर सकते हैं. 
  • Website – आप Navi App की ऑफिसियल वेबसाइट https://navi.com/ को विजिट करके Contact Us पेज से संपर्क कर सकते हैं.
  • Adress- 3rd floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore-560095.

यह भी पढ़ें –

FAQ: Navi App Se Loan Kaise Le

Q- Navi App पर कितना  लोन मिलता है?

Navi App पर पर्सनल लोन 20 लाख और होम लोन 10 करोड़ तक का मिलता है.

Q- Navi App भारत के किन शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करता है?

Navi App भारत के मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और मीसोरे शहरों में ही लोन की सुविधा प्रदान करता है.

Q- Navi App पर लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

Navi App पर आप लोन की रीपेमेंट EMI के माध्यम से कर सकते हैं. Navi App पर आप EMI का चुनाव अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं. 

Q- Navi App का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

यदि आपको Navi App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Navi App के हेल्पलाइन नंबर (+91- 8010 83 3333) पर कॉल कर सके हैं. 

निष्कर्ष:- Navi App लोन के बारे में जानकारी

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Navi App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी प्रदान की है, और हमें पूरी आशा है कि इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Navi App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें. यदि आपको पर्सनल लोन या होम लोन की आवश्यकता है तो आप भी Navi App को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, अरु लोन के बारे में ऐसी ही उपयोगी लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment