MoneyTap App से लोन कैसे लें: MoneyTap पर्सनल लोन के बारे में जानकारी

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत करता हु आपका हमारे ब्लॉग Loan Information Blog के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगें MoneyTap App Se Loan Kaise Le. MoneyTap भारत में Instant पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जहाँ से आप न्यूनतम शर्तों पर लोन ले सकते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको MoneyTap App लोन के बारे में हर वो जानकारी देंगें जो कि आपको लोन लेने से पूर्व पता होनी चाहिए. तो दोस्तों आप बने रहिये लेख के अंत तक और हम जानते हैं MoneyTap पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से.

MoneyTap Personal Loan Review in Hindi

एप्प का नामMoneyTap  – Credit Line & Loan
लोन का प्रकारPersonal Loan
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 Star/ 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या    01 करोड़ से अधिक 
कितना लोन मिलता है    3 हजार से लेकर 5 लाख  
ब्याज दरें13% प्रति वर्ष 
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST 
MoneyTap App Se Loan Kaise Le

MoneyTap App क्या है 

MoneyTap App पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है जहाँ पर आप 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं या आपका खुद का व्यवसाय है और आपकी मासिक आय 30 हजार या इससे अधिक है तो आप MoneyTap App से बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह भारत के बड़े शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करता है. 

MoneyTap App एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है, यदि प्ले स्टोर पर बात की जाये तो इसे 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 स्टार की है जिसे 3 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है. MoneyTap App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूंकि यह RBI के अंतर्गत आने वाली NBFC में रजिस्टर संस्था है.

MoneyTap App पर लोन के प्रकार 

MoneyTap App निम्न लोन प्रदान करता है या कह सकते हैं आप निम्नलिखित प्रकार के कार्यों को करने के लिए MoneyTap ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • Marriage Loan
  • Travel Loan
  • Medical Loan
  • Education Loan
  • Used Car Loan
  • Laptop Loan
  • Mobile Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Home Renovation Loan
  • Debt Consolidation Loan  

MoneyTap App पर लोन के लिए पात्रता

MoneyTap App से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होता है-

  • आवेदक की आयु 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. 
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. 
  • आवेदक के पास मासिक आय का श्रोत निश्चित होना चाहिए. 
  • आवेदक की मासिक आय 30 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए. इससे कम मासिक आय के आवेदक MoneyTap App से लोन नहीं ले सकते है. 
  • आवेदक को उस शहर से होना चाहिए जहाँ MoneyTap लोन प्रदान करवाती है.

MoneyTap भारत के किन शहरों में लोन देती है

MoneyTap ऐप भारत के कुछ बड़े शहरों में ही लोन प्रदान करवाती है इसलिए अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो ही MoneyTap से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, ये सभी शहर कुछ इस प्रकार से हैं –

दिल्ली एनसीआर, न्यू दिल्ली, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद सिकंदराबाद, गांधीनगर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, बडौदरा, मोहाली, आनंद, पंचकूला विजयवाड़ा, विजाग और इंदौर. 

यह भी पढ़ें –

MoneyTap App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज 

MoneyTap App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • सैलेरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट (अगर आप वेतनभोगी हैं तो)
  • आपकी कंपनी का नाम और पता (अगर आप स्व रोजगार करते हैं तो)

MoneyTap App पर कितना लोन मिलता है 

MoneyTap App पर आपको 3 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है. 

MoneyTap App पर ब्याज दरें

MoneyTap App पर आपको लोन की राशि का 13 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर का भुगतान करना होता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और रिस्क प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाता है. 

MoneyTap पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है 

MoneyTap App पर लोन 03 महीने से लेकर 36 महीने के लिए मिलता है. यहाँ पर आपको लोन की राशि का भुगतान EMI के माध्यम से करना होता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI का चुनाव कर सकते है. 

MoneyTap App पर लगने वाले चार्जेस 

MoneyTap App पर आपको निम्न चार्जेस का भुगतान करना होता है-

  • Processing Fees- लोन की राशि का 2 प्रतिशत GST के साथ. 
  • Line Setup Fees- 499 रुपये GST के साथ.
  • Late Fees- यदि आप लोन की राशि का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो लेट फीस चार्ज की जाती है. 

MoneyTap App से लोन कैसे लें 

चलिए दोस्तों अब बढ़ते हैं अपने लेख के सबसे महत्वपूर्ण बिंदु की ओर और जानते हैं MoneyTap App Se Loan Kaise Le की पूरी आवेदन प्रक्रिया. MoneyTap App से लोन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होते हैं-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से MoneyTap App को डाउनलोड कर लें और अपने  डिवाइस में इनस्टॉल कर लें. 
  • इसके बाद आपको आपने मोबाइल नंबर या Gmail ID से ऐप में रजिस्टर कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को fill कर लेनी है. 
  • अब आपको अपनी मासिक आय और अपनी बैंक डिटेल्स को भरकर अपनी लोन की Eligibility चेक कर लेनी है. 
  • आप अपनी मासिक आय और खर्चों को ध्यान में रखकर EMI का चुनाव कर सकते हैं.
  • आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके KYC की प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है. 
  • यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

इस तरह से आप MoneyTap App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है. 

MoneyTap App Contact Details 

यदि आपक MoneyTap App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप MoneyTap App की टीम को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप निम्न तरीके से MoneyTap App की टीम से संपर्क कर सकते हैं-

  • Email ID- hello@MoneyTap .com
  • Website- https://www.MoneyTap .com/

MoneyTap App की विशेषताएं 

MoneyTap App की निम्न ख़ास विशेषताएँ हैं-

  • यहाँ पर लोन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है. 
  • लोन लेने के लिए किसी भी guarantors की आवश्यकता नहीं होती है. 
  • यदि आप लोन की राशि का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको कोई भी ब्याज दर का भुगतान नहीं करना होता है और अगर आपने आधी राशि उपयोग कर ली है तो आपको सिर्फ उसी राशि के ब्याज दर का ही भुगतान करना होगा. 
  • यहाँ पर लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. 
  • लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 
  • लोन की  राशि के रीपेमेंट के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है. 

MoneyTap App के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल

Q- MoneyTap App पर कितना लोन मिलता है?

MoneyTap App पर 3 हजार से लेकर 05 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. 

Q- MoneyTap App पर कितना ब्याज लगता है?

MoneyTap App पर लोन की राशि का 13% प्रति वर्ष ब्याज दर चार्ज की जाती है. 

Q- MoneyTap App से लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए?

MoneyTap App से लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय 30 हजार होनी चाहिए.

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

निष्कर्ष: MoneyTap App Se Loan Kaise Le हिंदी में 

दोस्तों हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपको MoneyTap App Se Loan Kaise Le के बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. अगर आपकी मासिक आय 30 हजार रूपये से अधिक है तो आप बहुत आसानी से MoneyTap पर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में इतना ही, आशा करते हैं कि आपको MoneyTap App के बारे में जानकारी पसन्द आयी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment