LazyPay App से Loan कैसे लें – LazyPay पर्सनल लोन के बारे में

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LazyPay App Se Loan Kaise Le – दोस्तों अगर आपको अर्जेंट पैसों की आवश्यकता है और आप घर बैठे अपने मोबाइल डिवाइस से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो LazyPay App को डाउनलोड करके तुरंत पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

LazyPay App से लोन लेने से पहले आपको LazyPay Loan की पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि LazyPay App क्या है, LazyPay से कितना लोन मिलता है, LazyPay App की ब्याज दर, समय अवधि, दस्तावेज, पात्रता और LazyPay App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें.

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको LazyPay पर्सनल लोन की सारी जानकारी मिलेगी, यदि आप भी LazyPay App से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए शुरू करते हैं बिना समय गंवाए यह आर्टिकल.

LazyPay App क्या हैं?

LazyPay एक लोन ऐप और Pay Later एप्लीकेशन है जिसे कि भारत की जानी मानी फाइनेंस PayU Finance Private Limited कंपनी ने लांच किया है. यह कंपनी RBI में पंजीकृत एक NBFC है.

LazyPay के Pay Later के साथ आप तुरंत 10 हजार तक की क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग 45,000+ ऑनलाइन स्टोर (जैसे Swiggy, Zomato, Myntra, Zepto आदि) और मर्चेंट से खरीददारी करने और बिलों का भुगतान करने में कर सकते हैं. इस क्रेडिट लिमिट का repayment आपको 15 से 30 दिनों के अन्दर करना होता है. Pay Later की सबसे ख़ास बात यह होती है कि इसमें कुछ भी ब्याज नहीं लगता है.

LazyPay, XpressCash नाम से 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है, आप अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी लोन का उपयोग कर सकते हैं. लोन approve होने के कुछ ही मिनटों के भीतर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है. लोन की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और 100% डिजिटल है.

LazyPay पर्सनल लोन से सम्बंधित जानकारी

ऐप का नामLazyPay: Loan App & Pay Later
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि3 हजार से 5 लाख तक
ब्याज दर15% से 32% प्रतिवर्ष
समय अवधि3 महीने से 60 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस2% लोन राशि पर + GST
ऐप रेटिंग4.3 स्टार
कुल डाउनलोड5 मिलियन प्लस
कस्टमर केयर नंबर08069081111
LazyPay App Se Loan Kaise Le

LazyPay पर्सनल लोन के लिए पात्रता

LazyPay App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है.

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक नौकरीपेशा या उसका खुद का बिज़नस होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 30 हज़ार रूपये होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • नौकरीपेशा आवेदक अपनी वर्तमान नौकरी में कम से कम 6 महीनों से कार्यरत होना चाहिए.
  • आवेदक को LazyPay App में KYC कम्पलीट करना अनिवार्य है.

LazyPay पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

LazyPay App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.

  • ID प्रूफ – पासपोर्ट / वोटर ID / आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर ID कार्ड / आधार कार्ड / बिजली, पानी, गैस, लैंडलाइन आदि यूटिलिटी बिल
  • आय प्रमाण –  पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / नौकरीपेशा के लिए पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप 
  • सेल्फी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

LazyPay App से कितना लोन मिलता है?

LazyPay App आवेदकों को उनके क्रेडिट प्रोफाइल और सिविल स्कोर के आधार पर 3 हज़ार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता हैं.

LazyPay App लोन में कितना ब्याज लगता है?

LazyPay App पर ब्याज दर 12% से 36% प्रतिवर्ष हो सकती हैं जो की आवेदक की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती हैं.

LazyPay App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

LazyPay App पर लोन चुकाने के लिए आपको न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक का समय मिल जाता हैं.

LazyPay App पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस

LazyPay App पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2% तक GST के साथ लगती हैं.

LazyPay पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप LazyPay पर्सनल लोन को अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं LazyPay App Se Loan Kaise Le स्टेप वाइज.

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से LazyPay App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना हैं
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Get Start पर क्लिक करें.
  • आपके द्वारा इंटर किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप उस OTP को इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • लोन प्रदान करने के लिए यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है जिसे कि आपको Allow कर लेना है.
  • अब ऐप में अपनी पर्सनल डिटेल इंटर करें, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, जेंडर, जन्मतिथि और फिर Continue पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो को अपलोड करके KYC प्रोसेस कम्पलीट करनी है.
  • KYC प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद LazyPay App आपकी योग्यता के अनुसार लोन राशि आपको ऑफर करेगा.
  • लोन लेने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल इंटर करें, इतना करते ही लोन की राशि 5 मिनट के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

दोस्तों इस प्रकार से आप LazyPay App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

LazyPay पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

यादि आपको LazyPay App से लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्नलिखित संपर्क माध्यमों के द्वारा LazyPay App की कस्टमर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं.

  • कस्टमर केयर नंबर – 08069081111
  • ईमेल एड्रेस  – wecare@LazyPay.

Conclusion: LazyPay App Se Loan Kaise Le

दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग के जरिये ये जाना की LazyPay App Se Loan Kaise Le , और साथ ही हमने LazyPay पर्सनल लोन की पूरी जानकारी भी आपको इस लेख में बताई है.हमें पूरी उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप LazyPay App से लोन आवेदन प्रोसेस को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.

आर्टिकल को पढने के बाद भी यदि कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब जल्द ही देंगें. और अगर आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment