KreditBee App से पर्सनल लोन कैसे लें: KreditBee लोन की योग्यता, ब्याज दरें, समय अवधि

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KreditBee App Se Loan Kaise Le – KreditBee एक लोन एप्लीकेशन है जहाँ से आप 3 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन ले सकते हैं. यह एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है जिसके बारे में हम आपको आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बताने वाले हैं.

इस लेख में आपको जानने के लिए मिलेगा कि KreditBee App क्या है, KreditBee App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने की योग्यता, कितना लोन मिलेगा, KreditBee लोन एप्लीकेशन की Contact Detail आदि.

अगर आप भी KreditBee App से Instant पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को.

KreditBee Personal Loan App in Hindi

 एप्लीकेशन का नाम KreditBee: Instant loan app
कैटेगरीInstant Personal Loan
लोन राशि1 हजार से लेकर 4 लाख
ब्याज दर0 से 29.95% प्रतिवर्ष
समय अवधि3 से 24 महीने
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.4 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  5 करोड़ से अधिक 
KreditBee App Se Loan Kaise Le

KreditBee App क्या है

KreditBee App एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लिकेशन है जो कि बहुत कम दस्तावेजों के साथ तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करवाती है. KreditBee App की सहायता से आप भारत के किसी भी राज्य में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. KreditBee App को Finnovation Tech Privet Limited द्वारा संचालित किया जाता है.

KreditBee App को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.4 स्टार की है जिसे 11 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है, इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि KreditBee App पर्सनल लोन लेने के लिए एक भरोसेमंद एप्लिकेशन है जिसकी सहायता से आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. KreditBee App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यों कि यह RBI के अंतर्गत आने वाली NBFC में रजिस्टर संस्था है. 

KreditBee App पर लोन लेने की योग्यता 

 यदि आपको KreditBee App से लोन लेना है तो आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होता है-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. 
  • आवेदक की मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए. 
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. 
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

KreditBee App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज 

KreditBee App से लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वर्तमान निवास प्रमाण (गैस, पानी, बिजली का बिल)
  • आय प्रणाम (सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
  • एक सेल्फी.

KreditBee App पर कितना लोन मिलता है

KreditBee App पर आपको 1 हजार से लेकर 4 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आपके सिविल स्कोर और आपकी मासिक आय पर निर्भर करता है. 

KreditBee App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है

KreditBee App पर आपको लोन 3 महीनों से लेकर 24 महीनों के लिए मिलता है. इस समय सीमा में आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है. 

KreditBee App पर ब्याज दर

KreditBee App पर आपको लोन की राशि पर 0% से लेकर 29.95% प्रति वर्ष तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है. 

KreditBee App पर प्रोसेसिंग फीस 

KreditBee App पर आपको लोन की राशि का 2.5% से लेकर 15% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. यह आपकी रिस्क प्रोफाइल के अनुसार निर्धारित की जाती है. 

KreditBee App पर और अन्य चार्जेस

KreditBee App पर आपको निम्न चार्जेस का भुगतान करना होता है-

1- New Users- यदि आप पहली बार KreditBee App से लोन ले रहे हैं तो आपको यहाँ पर New users Onboarding fees का भी भुगतान करना होता है. 

2- Late fees- यदि आप लोन की राशि का समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको KreditBee App पर लेट फीस का भी भुगतान करना पड़ सकता है. 

KreditBee App से लोन कैसे लेने की प्रोसेस

KreditBee App से लोन लेने के लिए आपको निम्न आसान स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से KreditBee App को डाउनलोड कर लें और अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें. 
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर इंटर करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा उसे भर कर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लें. इसके साथ साथ आपको कुछ terms and Conditions को accept कर लेना है. 
  • इसके बाद यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है जिन्हें आपको Allow कर लेना है. 
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी भर इंटर करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 
  • यह पूरी प्रोसेस करने के बाद KreditBee App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा और आप KreditBee App की होम स्क्रीन पर पहुँच जाओगे. 
  • यहाँ पर आपको अपनी लोन की Eligibility चेक कर लेनी है, इससे आपको पता चल जायेगा कि आप KreditBee App से लोन लेने के लिए योग्य हैं या नहीं. 
  • यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो आपको लोन की राशि ऑफर की जायेगी. और आगे की प्रोसेस में आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके KYC की प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है.
  • अंत में कुछ बेसिक डिटेल को fill करके आपको लोन एप्लीकेशन को सबमिट कर लेना है. 
  • यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुछ समय में ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी. 

KreditBee App की विशेषताएँ

KreditBee App की निम्न कुछ मुख्य विशेषताएँ हैं जो कि KreditBee App को खास बनाता है-

  • Simple EMI- KreditBee App पर आप लोन की राशि का भुगतान आसान EMI के माध्यम से कर सकते हैं. EMI चुकाने के लिए अनेक भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं.
  • 100% Online- KreditBee App पर आपको किसी भी कागजी कारवाही की अवश्यकता नहीं होती है KreditBee App पर लोन के सभी प्रोसेस online हैं. 
  • Complete Transparency:- KreditBee App पर लोन की राशि पर कोई भी Hidden Charges नहीं लगते हैं. 
  • Languages- KreditBee App पर आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाएँ मिल जाती हैं. 

KreditBee App से संपर्क कैसे करें

 यदि आपको KreditBee App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न तरीकों से KreditBee App की टीम से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है-

  • आप KreditBee App के कॉन्टेक्ट नंबर 080-44292200/080-68534522 पर कॉल करके  समस्या का समाधान कर सकते हैं. 
  • आप KreditBee App की ईमेल आईडी help@kreditbee.in पर ईमेल करके भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. 
  • यदि आप KreditBee App के हेड ऑफिस जाना चाहते हैं तो आप (16/3 Adarsh Yelavarthy Center, Opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Banglore Karnataka 560008 India) पर भी विजिट कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: KreditBee App Se Loan Kaise Le

Q- KreditBee App पर कितना लोन मिलता है?

KreditBee App पर 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन मिलता है. 

Q- KreditBee App पर कितना ब्याज लगता है?

KreditBee App पर आपको लोन की राशि पर 0% से लेकर 29.95% तक प्रति वर्ष ब्याज दर का भुगतान करना होता है. 

Q- KreditBee App के कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

KreditBee App के कस्टमर केयर का नंबर 08044292200 है.

अंत में-  KreditBee App पर्सनल लोन की जानकारी 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको KreditBee App के बारे में पूरी जानकारी दी है और आशा करते हैं कि यह लेख पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि KreditBee App Se Loan Kaise Le. यदि आपको भी पर्सोनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी KreditBee App से लोन ले सकते हैं. 

दोस्तों अगर इस लेख में दी हुई जानकारी आपको अच्छी लगी  हो तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें और लोन के बारे में ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये. धन्यवाद||

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment