Kissht App से लोन कैसे लें| Kissht App लोन के बारे में पूरी जानकारी

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kissht App Se Loan Kaise Le – दोस्तों हम सभी को अपने जीवन में कभी ना कभी पैसों की बहुत आवश्यकता होती है और उस स्थिति में हम बैंक के पास लोन लेने के लिए जाते हैं. लेकिन आज के समय में बैंकों से लोन लेना कोई आसान काम नहीं है, बैंक से लोन लेने में आपको कई कागजी करवाई करनी पड़ती है और फिर कुछ हफ्ते इन्तजार करने के बाद बैंक की तरफ से मैसेज आता है कि आपके लोन आवेदन की Request को रिजेक्ट कर दिया है.

बैंक के द्वारा लोन की Request को रिजेक्ट करने के बाद कई लोग मायूस हो जाते हैं और उनके अनेक कार्य रुके ही रह जाते हैं. लेकिन आज के इस डिजिटल युग में आप मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. मोबाइल ऐप से लोन के लिए आवेदन करने के तुरंत बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

Kisst भी ऐसी ही एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं. Kisst App से लोन लेने की पूरी प्रोसेस हमने इस लेख में आपको विस्तार से बताई है, आप कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से Kisst ऐप से लोन ले सकते हैं.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट को और जानते हैं Kisst ऐप से लोन कैसे मिलेगा विस्तार से.

Kissht App Overview in Hindi 

 एप्लीकेशन का नाम Kissht: Instant line of Credit
केटेगरीInstant Personal Loan
लोन राशि30 हजार से लेकर 5 लाख
ब्याज दर14% – 28% प्रतिवर्ष
समय अवधि3 से 36 महीने
 प्ले स्टोर रेटिंग  4.4 star/5 Star 
 कुल डाउनलोड  01 करोड़ से अधिक 
Kissht App Se Loan Kaise Le

Kissht App क्या है

Kissht App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. Kissht App पर लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से online है यहाँ पर किसी भी कागजी कारवाही की कोई अवश्यकता नहीं होती है. 

Kissht App को 14 अगस्त 2015 में लॉन्च किया गया. Kissht App को ONEMi technaology Privet Limited द्वारा संचालित किया जाता है. Kissht App पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्यों कि ONEMi technologie Privet Limited NBFC में पंजीकृत संस्था है जो कि RBI के नियमों के अंतर्गत कार्य करती है. 

आज के समय में Kissht App एक लोकप्रिय एप्लिकेशन है प्ले स्टोर पर Kissht App के 1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और इसकी रेटिंग 4.4 स्टार की है जिसे 6 लाख से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.

Kissht App पर लोन लेने की योग्यता

Kissht App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility criteria को पूरा करना होता है-

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. 
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. 
  • आवेदक की मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए. 
  • आवेदक की मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए. 

Kissht App पर लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आप Kissht App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट

यदि आपके पास उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आप Kissht App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Kissht App पर कितना लोन मिलता है

Kissht App Loan Amount की बात करें तो यहाँ पर आपको 30 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्धारित की जाती है. Kisst App पर मिलने वाले लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के कार्यों में कर सकते हैं. 

Kissht App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है

Kissht App पर आपको लोन 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए मिलता है. इस समय अवधि के अंतर्गत आपको लोन की राशि का भुगतान करना होता है. 

Kissht App पर ब्याज दर

यदि आप Kissht App से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 14% से लेकर 28% प्रति वर्ष ब्याज दर का भुगतान करना होता हैं. ब्याज दर आपकी वर्तमान रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है. 

Kissht App पर प्रोसेसिंग फीस

Kissht App पर आपको लोन की राशि का 2% से लेकर 5% तक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता है. प्रोसेसिंग फीस आपकी रिस्क प्रोफाइल के अनुसार तय की जाती है. 

Kissht App पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें

Kissht App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित आसान स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आप Kissht App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें. 
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव कर के lets go के option पर क्लिक कर लेना है. 
  • अब आपको मोबाइल के option पर क्लिक करके अपना मोबाइल नम्बर इंटर कर लेना है. अन्य दोनों option फेसबुक और गूगल पर अपने क्लिक नहीं करना है. 
  • इसके बाद आपको अपनी Gmail आईडी और नाम भर कर continue के option पर क्लिक कर लेना है. इसके साथ ही आपको कुछ परमिशन को भी allow कर लेना है.
  • इस प्रकार से Kissht App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा. 
  • अब आप Kissht App की होम स्क्रीन पर पहुँच जाओगे यहाँ पर आपको Get new के option पर क्लिक कर लेना है. और अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके KYC प्रक्रिया को भी पूरा कर लेना है. 
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भर लेनी है और अपनी लोन की योग्यता को चेक कर लेना है. 
  • आपके प्रोफाइल के आधार पर लोन की राशि आपको ऑफर की जायेगी, आप लोन लेने के लिए Continue पर क्लिक करे.
  • यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि आपके द्वारा दिये गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी. 

इस प्रकार से आप Kissht App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Kissht App की विशेषताएँ

Kissht App की निम्न विशेषताएँ इस एप्लिकेशन को अन्य एप्लिकेशन से अलग बनाती है-

  • Kissht App पर आपको ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कम करना होता है. यदि आपकी रिस्क प्रोफाइल अच्छी है तो आपको Kissht App पर कम ब्याज दर में भी लोन मिल सकता है. 
  • Kissht App पर लोन की सारी प्रक्रिया online है. 
  • लोन अप्रूव होने के 5 मिनट के अंदर ही अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 
  • Kissht App पर रीपैमेंट् के लिए आपको UPI, नेट बैंकिंग और बैंक ट्रांसफर जैसे विकल्प भी मिलते हैं जिससे आप लोन की राशि का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. 
  • Kissht App के कस्टमर सपोर्ट से बात करने के लिए अनेक विकल्प मौजूद हैं.

Kissht App Contact Details

यदि आपको Kissht App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप Kissht App के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप निम्न तरीकों से Kissht App की टीम से संपर्क कर सकते हैं. 

  • Customer Care Number- 022 6282057
  • WhatsApp- 022 48913044
  • Email- care@kissht.com
  • Website – https://kissht.com

यह ब्लॉग पोस्ट भी पढ़ें –

FAQ Section: Kisst Personal Loan App

Q- Kissht App पर कितना लोन मिलता है? 

Kissht App पर आपको 30 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है.

Q- Kissht App पर कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है?

Kissht App पर आपका 14%-28% प्रति वर्ष तक के ब्याज दर का भुगतान करना होता है.Kissht App पर आपका 14%-28% प्रति वर्ष तक के ब्याज दर का भुगतान करना होता है.

Q- Kissht App पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है? 

Kissht App पर 2%-5% तक प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है.

Q- Kissht App के कस्टमर केयर का नम्बर क्या है?

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप 022 62820570 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. 

अंत में:- Kissht App Se Loan Kaise Le हिंदी में

यह लेख पढ़ने के बाद आपको Kissht App Se Loan Kaise Le के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. हमने कोशिस की है कि आपको Kisst Loan App के विषय में हर एक छोटी से छोटी जानकारी को शेयर कर सकें. और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी यह कोशिस पसंद आई होगी. इस लेख में इतना ही, यदि आपको Kissht App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें. 

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment