IIFL Se Personal Loan Kaise Le – आईआईएफएल फाइनेंस पर्सनल लोन की सारी जानकारी

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको बतायेंगें कि IIFL Se Personal Loan Kaise Le, साथ ही IIFL पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी भी आपको इस लेख में जानने को मिलेगी, जैसे कि कितना लोन मिलता है, ब्याज दरें, Repayment टाइम, दस्तावेज, पात्रता आदि.

IIFL जिसका फुल फॉर्म India Infoline Finance Limited है, यह भारत की एक बहुत पुरानी फाइनेंस कंपनी है जो ग्राहकों को फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट से जुडी सेवाएँ प्रदान करती है. ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए IIFL एक सुरक्षित और भरोसेमंद NBFC है, आप बेझिझक IIFL से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

आईआईएफएल क्या हैं (What is IIFL)

IIFL भारत की एक बहुत पुरानी फाइनेंस कंपनी हैं जिसकी स्थापना साल 1994 में हुई थी. IIFL अनेक प्रकार की सेवाएँ अपने ग्राहकों को प्रदान करती है जिसमें पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, बिज़नस लोन, स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, IPO आदि में इन्वेस्टमेंट आदि शामिल है.

IIFL अपने ग्राहकों को आसन शर्तों में 5 लाख रूपये तक के पर्सनल लोन की पेशकश करती है. इस लोन का उपयोग आप शादी, छुट्टियां, घर का नवीनीकरण और बहुत कुछ उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. IIFL भारत की एक भरोसेमंद वित्तीय कंपनी है जो कि RBI में पंजीकृत NBFC है. आईआईएफएल RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है.

IIFL ने इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा के लिए IIFL Loans नाम से अपनी एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की है. इस ऐप को 10 लाख से भी अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी है.

IIFL पर्सनल लोन के बारे में

ऐप का नामIIFL Loans
लोन के प्रकारPersonal Loans
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.5 / 5 स्टार
डाउनलोड संख्या10 लाख +
कितना लोन मिलता हैं5 हज़ार से 5 लाख
ब्याज दर 21% – 30% प्रतिवर्ष
समय अवधि3 महीने से 42 महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि के 2% से 4% + GST
डाउनलोड आईआईएफएलDownload IIFL App
IIFL Se Personal Loan Kaise Le

IIFL से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता

आईआईएफएल से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड़ो का पालन करना होता हैं .

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक वेतनभोगी या स्वनियोजित होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदक की आयु 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • स्वनियोजित आवेदक की आयु 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • स्वनियोजित आवेदकों को अपने व्यवसाय में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए न्यूनतम वेतन 15 हजार रूपये महीना होना चाहिए.

 IIFL से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज

IIFL से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है.

  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
  • 6 से 12 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, जिसमें आपकी मासिक आय क्रेडिट होती है.
  • सेल्फी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

IIFL से कितना लोन मिलता हैं

IIFL के द्वारा आप दो प्रकार से लोन ले सकते हैं, एक आईआईएफएल की लोन ऐप से और दुसरा आईआईएफएल की ऑफिसियल वेबसाइट से.

IIFL Loan App से आप इंस्टेंट न्यूनतम 5 हजार से लेकर अधिकतम 1 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. तथा IIFL की ऑफिसियल वेबसाइट से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

अगर आप आईआईएफएल की वेबसाइट से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसमें अपेक्षाकृत अधिक समय लग सकता है. आईआईएफएल ग्राहकों की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर लोन ऑफर करता है.

IIFL से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता हैं

अगर आप IIFL की मोबाइल ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन Repayment के लिए 3 महीनों से लेकर 12 महीने का समय मिल जाता हैं.

वहीँ अगर आप आईआईएफएल की वेबसाइट से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको लोन Repayment के लिए 3 महीने से लेकर अधिकतम 42 महीनों का समय मिल जाता है.

IIFL पर्सनल लोन ब्याज दर

IIFL से पर्सनल लोन की ब्याज दरें 12.75% प्रतिवर्ष से शुरू होकर अधिकतम 34% प्रतिवर्ष तक हो सकती है. यह ब्याज दर आपकी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय होती है.

IIFL पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस

IIFL पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 2% से लेकर 4% तक GST के साथ लगती है.

IIFL से पर्सनल लोंन के लिए आवेदन कैसे करें

IIFL से पर्सनल लोन आप IIFL की ऑफिसियल वेबसाइट और IIFL की लोन ऐप से ले सकते हैं. IIFL से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको Decide कर लेना है कि आपको कितना लोन चाहिए.

अगर आप IIFL से इंस्टेंट 1 लाख रूपये का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो IIFL की मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लीजिये और फिर उसमें रजिस्टर करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

और अगर आप IIFL से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो IIFL पर्सनल लोन वेबपेज को ओपन करें और यहाँ पर Apply Now पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन करें.

अगर आप IIFL से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य पाये जाते हैं तो लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

IIFL पर्सनल लोन की विशेषताएँ

IIFL पर्सनल लोन की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • आप ऑनलाइन घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • बिना किसी कागजी कारवाही के लोन ले सकते हैं.
  • IIFL से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • लोन का उपयोग आप किसी भी काम के लिए कर सकते हैं.
  • आप बिना किसी गारेंटर के लोन ले सकते हैं.
  • लोन आवेदन को 24 घंटो में स्वीकर कर लिया जाता हैं और लोन की राशि आवेदक के बैंक खाते ट्रान्सफर कर दी जाती है.

आईआईएफएल कस्टमर केयर नंबर (IIFL Loan App Contact Details)

अगर आपको IIFL से पर्सनल लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.30 से लेकर शाम 6 बजे तक इन नंबर पर कॉल करके IIFL की कस्टमर केयर टीम से बात कर सकते हैं.

  • कस्टमर केयर नंबर – 1860-267-3000, 7039-050-000

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: IIFL Se Personal Loan Kaise Le

Q – आईआईएफएल पर्सनल लोन के लिए कितना वेतन चाहिए?

वेतनभोगी आवेदकों के लिए IIFL से लोन लेने के लिए न्यूनतम 15 हजार रूपये मासिक वेतन होना चाहिए.

Q – क्या आईआईएफएल फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है?

जी हाँ IIFL फाइनेंस से पर्सनल लोन बिल्कुल सुरक्षित है, यह मार्केट में एक विश्वशनीय लोन प्रदाता है तथा RBI में रजिस्टर NBFC है. इसलिए आप बिना किसी संकोच के साथ IIFL से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Q – आईआईएफएल कितना पर्सनल लोन देता है?

आईआईएफएल आवेदकों की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है.

निष्कर्ष,

दोस्तों  आज हमने इस ब्लॉग के जरिये आपको IIFL Se Personal Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी दी है. हमें पूरा भरोसा है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप IIFL के पर्सनल लोन को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.

यदि आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी संदेह हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें, और अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment