Hero FinCorp Se Personal Loan Kaise Le: हीरो फिन्कॉर्प पर्सनल लोन की जानकारी

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप कम ब्याज दरों पर लोन लेने के लिए एक भरोसेमंद NBFC को खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Hero FinCorp Se Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Hero FinCorp भारत की एक RBI पंजीकृत भरोसेमंद NBFC है जो जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन बहुत कम ब्याज दरों पर प्रदान करती है. इस ब्लॉग पोस्ट आपको Hero FinCorp पर्सनल लोन के बारे में A 2 Z कम्पलीट जानकारी मिलेगी.

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

Hero FinCorp क्या है?

Hero FinCorp भारत के एक फाइनेंस कंपनी है जो कि RBI में पंजीकृत एक NBFC है, जो विभिन्न प्रकार के लोन ग्राहकों को प्रदान करती है. आपको बता दें Hero FinCorp हीरो मोटरकॉर्प की सहायक कंपनी है जिसकी स्थापना साल 1991 में हुई थी.

आप Hero FinCorp से अधिकतम 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसका उपयोग शादी प्रोग्राम, मेडिकल इमरजेंसी, यात्रा, एजुकेशन या अपने किसी भी प्रकार के निजी खर्च के लिए किया जा सकता है.

Hero FinCorp की एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.0 स्टार है और इस ऐप को 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है. लेख में आगे हमने Hero FinCorp पर्सनल लोन के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. आपको बता दें Hero FinCorp की ऐप को पहले SimplyCash के नाम से जाना जाता था.

Hero FinCorp के बारे में

कंपनी का नामHero FinCorp
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि50 हजार से लेकर 5 लाख तक
ब्याज दरेंअधिकतम 25% प्रतिवर्ष
समय अवधिअधिकतम 60 महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2.5% + GST
कस्टमर केयर नंबर1800-102 -4145
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.herofincorp.com/
ऐप लिंकDownload Hero FinCorp

Hero FinCorp पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक के आयु 21 – 58 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक नौकरीपेशा या स्व नियोजित होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक की  न्यूनतम मासिक आय 15 हज़ार रूपये होनी चाहिए.
  • नौकरीपेशा आवेदकों को अपने वर्तमान नौकरी में कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए.
  • Self – employed आवेदकों का व्यवसाय कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए.

Hero FinCorp पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण के रूप में बिजली / पानी / गैस / या कोई अन्य यूटिलिटी बिल
  • आय प्रमाण के रूप में पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • नौकरीपेशा आवेदकों के लिए पिछले 6 महीनों का सैलरी स्लिप
  • Self – employed के लिए बिज़नस का प्रमाण तथा पिछले 2 सालों का ITR और बैलेंस शीट लाभ हानि के साथ.

Hero FinCorp पर्सनल लोन के प्रकार

Hero FinCorp दो प्रकार के पर्सनल लोन की पेशकश करता है Instant पर्सनल लोन और Jumbo पर्सनल लोन. आइये अब इन दोनों प्रकार के लोन को अच्छे से समझते हैं.

#1. Instant Personal Loan (इंस्टेंट पर्सनल लोन)

Hero FinCorp से आप 1.5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं, यह लोन Hero FinCorp अपनी मोबाइल ऐप के द्वारा प्रदान करता है. इंस्टेंट पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको अधिकतम 24 महीनों का समय मिल जाता है.

Instant Personal Loan की मुख्य विशेषतायें

  • लोन राशि – Hero FinCorp 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है.
  • ब्याज दर – इंस्टेंट पर्सनल लोन की ब्याज दरें 25% प्रतिवर्ष तक होती हैं.
  • Repayment पीरियड – इंस्टेंट पर्सनल लोन को Repayment करने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 24 महीनों का समय मिल जाता है.
  • प्रोसेसिंग फीस – प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2.5% GST के साथ लगती है.

Hero FinCorp से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें

Hero FinCorp से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Hero FinCorp Personal Loan App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में डाउनलोड करें.
  • आपको जितना लोन चाहिए उस अमाउंट को सेलेक्ट करें और साथ में अपनी पसंदीदा EMI को सेलेक्ट करें.
  • अपनी बेसिक इनफार्मेशन fill करें जैसे नाम, आय, लोन लेने का उद्देश्य और पैन कार्ड नंबर.
  • KYC दस्तावेजों को अपलोड करके अपनी KYC प्रक्रिया को कम्पलीट कर लीजिये.
  • अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरें.
  • अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जायेगा.
  • इसके बाद ई-मैंडेट और ऑनलाइन पर्सनल लोन समझौते पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करें.
  • अब कुछ ही देर में लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.

इस प्रकार से आप Hero FinCorp से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.

#2. Jumbo Personal Loan (जम्बो पर्सनल लोन)

Hero FinCorp से आप 5 लाख रूपये तक का जम्बो पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस पर्सनल लोन को आप Hero FinCorp की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर ऑफलाइन Hero FinCorp के ऑफिस जाकर ले सकते हैं. जम्बो लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीनों का समय मिल जाता है.

Jumbo Personal Loan की विशेषता

  • लोन राशि – Hero FinCorp से आप 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
  • ब्याज दर – जम्बो लोन की ब्याज दरें अधिकतम 25% प्रतिवर्ष तक होती है.
  • Repayment पीरियड – जम्बो लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 5 सालों का समय मिल जाता है.
  • प्रोसेसिंग फीस – जम्बो पर्सनल लोन की भी प्रोसेसिंग फीस 2.5% GST के साथ लगती है.

Hero FinCorp से जम्बो पर्सनल लोन कैसे लें

Hero FinCorp से 5 लाख रूपये तक का जम्बो पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जम्बो पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप Hero FinCorp की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें और यहाँ पर Personal Loan को सेलेक्ट करें.

अब आपको सबसे ऊपर Apply Now का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें और अपनी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें तथा KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करके लोन के लिए आवेदन करें.

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी Hero FinCorp की ब्रांच में जाइए और वहाँ पर पर्सनल लोन के बारे में पूछताछ करें. इसके बाद पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर लोन के लिए आवेदन करें.

इस प्रकार से आप Hero FinCorp से जम्बो पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

Hero FinCorp पर्सनल लोन कस्टर केयर नंबर

अगर आपको Hero FinCorp से पर्सनल लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित संपर्क माध्यमों के द्वारा Hero FinCorp की कस्टमर केयर टीम से बात कर सकते हैं –

  • Call – 1800-102 -4145
  • Mail ID – customer.care@herofincorp.com
  • WhatsApp – +91 9289386204

Conclusion: Hero FinCorp Se Personal Loan Kaise Le

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Hero FinCorp पर्सनल लोन के बारे में जानकारी दी है, साथ ही हमने आपको Hero FinCorp पर्सनल लोन के प्रकार, लोन राशि, ब्याज दर, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि सभी चीजों के बारे में भी बताया है.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि Hero FinCorp Se Personal Loan Kaise Le. यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment