Google Pay Se Loan Kaise Le | गूगल पे पर्सनल लोन कैसे लें

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Pay Se Loan Kaise Le – Google Pay भारत में एक लोकप्रिय ऑनलाइन UPI पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान करने के साथ साथ गूगल पे अपने उपयोगकर्ताओं को पर्सनल लोन की सुविधा भी देता है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Google Pay से लोन कैसे मिलेगा, Google Pay से कितना लोन मिलता हैं, कितने समय के लिए मिलता हैं तथा Google Pay पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी देंगें.

तो अगर आप भी Google Pay से पर्सनल लोन लेने की सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहिये.

गूगल पे क्या है (What is Google Pay)

Google Pay एक UPI आधारित डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन हैं जिसका उपयोग आप अनेक सारी ऑनलाइन पेमेंट जैसे जैसे बिल भुगतान,DTD और मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मनी ट्रान्सफर आदि करने में कर सकते हैं.

अब आप Google Pay से ऑनलाइन भुगतान के साथ साथ से घर बैठे आसान शर्तों पर 5 लाख तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. Google Pay ने यहाँ पर्सनल लोन की सुविधा DMI Finance Limited के साथ मिलकर शुरू की हैं जो कि लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा देती है.

Google Pay Personal Loan in Hindi

ऐप का नामGoogle Pay
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि3 हजार से 5 लाख
ब्याज दरें12.50% प्रतिवर्ष से शुरू (ऋणदाता के अनुसार भिन्न)
समय अवधि3 महीने से लेकर 36 महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2% से लेकर 5%

Google Pay पर्सनल लोन की विशेषता

गूगल पे पर्सनल लोन की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

लोन राशि (Loan Amount) – गूगल पे से आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये का पर्सनल लोन ले सकते हैं. कुछ ऋणदाता आवेदकों को 10 लाख रूपये तक का भी पर्सनल लोन प्रदान करते हैं.

ब्याज दर (Interest Rate) – गूगल पे पर्सनल लोन पर ब्याज दरें आमतौर पर 12.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, और अधिकतम ब्याज दर 48% हो सकती है. ब्याज दर ग्राहकों की रिस्क प्रोफाइल और ऋणदाताओं के अनुसार भिन्न हो सकती है.

समय अवधि (Tenure) – गूगल पे पर्सनल लोन की Repayment करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 36 महीनों का समय मिल जाता है. कुछ ऋणदाता लोन राशि लोन चुकौती के लिए 5 साल या इससे अधिक का समय भी दे देते हैं.

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – गूगल पे पर्सनल लोन पर 2% से लेकर 5% तक की प्रोसेसिंग दीस GST के साथ लगती है, जो कि ऋणदाताओं पर निर्भर करती है.

Google Pay पर लोन कैसे मिलेगा

आपको बता दें, Google Pay खुद से आपको किसी प्रकार का लोन नहीं देता है. दरसल गूगल पे भारत में एक लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप है और अनेक सारे लोन प्रदाताओं ने गूगल पे के पार्टनरशिप की है. गूगल पे इन्हीं लोन प्रदाताओं के द्वारा आपको लोन देता है. Google Pay के Lending Partner में Smart Coin, MoneyView, Fibe, CASHe, India Lends आदि शामिल हैं.

अगर आप गूगल पे से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए निम्नलिखित प्रकार से आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को डाउनलोड कर लीजिये, और अपना मोबाइल नंबर तथा डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर करके गूगल पे पर अपना अकाउंट सेटअप कर लीजिये.
  • गूगल पे के होमपेज में आपको Business वाले सेक्शन के ठीक आगे Explore के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • अब आपको अनेक सारी फाइनेंस कंपनी और लोन ऐप देखने को मिलेगी जैसे EarlySalary, CASHe, MoneyView, SmartCoin आदि.
  • आप जिस लोन ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उसके आगे Apply Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप उस ऐप की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगें, जहाँ से आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.

इस प्रकार से आप गूगल पे के द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Google Pay से लोन लेने की पात्रता

Google Pay से लोन लेने के लिए निम्नलिखित बुनियादी क्राइटेरिया होना चाहिए तभी आप लोन ले पायेंगें.

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास Google Pay अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए .
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए .
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.

Google Pay पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Google Pay से लोन लेने के लिए ये दस्तावेज अनिवार्य हैं .

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय का प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी

FAQ: Google Pay Se Loan Kaise Le

Q – क्या गूगल पे से लोन ले सकते हैं?

जी हाँ आप गूगल पे के द्वारा इसके लोन पार्टनर से लोन ले सकते हैं, जैसे MoneyView, Fibe, SmartCoin आदि ऐप से.

Q – गूगल पे पर कितना लोन मिलता हैं?

Google Pay से आप 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं.

Q – गूगल पे लोन की ब्याज दर क्या है?

गूगल पे लोन की ब्याज दरें 12.50% से शुरू होती हैं, इसमें ब्याज दर ऋणदाता के अनुसार भिन्न हो सकती है.

यह लेख भी पढ़ें –

Conclusion: Google Pay Personal Loan

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Google Pay Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी दी हैं इस आर्टिकल में अपने आपको लोन के लिए Eligibility, लोन राशि, ब्याज दर, समय अवधि आदि के विषय में बताया हैं

हम आशा करते है कि आपको इस लेख को पढ़कर समझ आ गया होगा कि गूगल पे पर लोन कैसे मिलेगा. यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment