FlexiLoans Business Loan App: फ्लेक्सीलोन से बिज़नस लोन कैसे लें

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FlexiLoans Business Loan App: दोस्तों क्या आपको अपने बिज़नस को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बिज़नस लोन की आवश्यकता है तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको FlexiLoans App के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप बहुत ही आसान शर्तों पर बिज़नस लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको FlexiLoans App के बारे में वह सब जानकारी देने वाले हैं जो कि आपको लोन लेने से पूर्व पता होनी आवश्यक है. जैसे कितना लोन मिलेगा? ब्याज दरें क्या होंगीं? लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? लोन लेने की पात्रता क्या है आदि.

अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे बिज़नस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़िए. तो चलिए आपका अधिक समय लिए बिना शुरू करते हैं आज का यह लेख.

FlexiLoans Business Loan App Review in Hindi

ऐप का नामFlexiLoans: Instant Small Business Loans in India
लोन का प्रकारBusiness Loan
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.7 Star/ 5 Star
कुल डाउनलोड की संख्या5 लाख से अधिक 
लोन राशि50 हजार से 1 करोड़ 
ब्याज दरें1% से 2% प्रति महीना
समय अवधि3 महीने से 24 महीने
कस्टमर केयर नम्बर  07948061722

FlexiLoans App क्या है 

FlexiLoans एक RBI पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को व्यावसायिक ऋण प्रदान करती है. आप अपने व्यवसाय में आने वाले विभिन्न चुनौतियों के लिए इस ऐप से लोन ले सकते हैं.

FlexiLoans App की सहायता से आप अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए 50 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है. यहाँ पर लोन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है बिना किसी कागजी कारवाही के आप बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है. 

FlexiLoans App से लोन लेने की पात्रता मापदंड

FlexiLoan App से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होता है –

  • आवेदक की उम्र 21 से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए. 
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • FlexiLoan App से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपका बिज़नेस कम से कम 01 वर्ष पुराना होना चाहिए.
  • आवेअक के बिज़नस की मासिक बिक्री कम से कम 2 लाख होनी चाहिए. 

FlexiLoan App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

FlexiLoan App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, वोटर आईडी, रासन कार्ड, पासपोर्ट)
  • वर्तमान बैंक अकाउंट की पिछले 06 महीने की स्टेटमेंट 
  • GST Registration certificate
  • Shop and Establishment Certificate 

यदि आपको 20 लाख से अधिक लोन की आवश्यकता है तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है-

  • 2 years Audited financials
  • पिछले 02 साल का ITR 
  • GST return लास्ट 06 महीने की 

FlexiLoan App पर कितना लोन मिलता है 

FlexiLoan App से आप 50 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है. लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

FlexiLoan App पर ब्याज दर 

FlexiLoan App पर आपको 1% से 2% प्रति महीना ब्याज दर का भुगतान करना होगा.

FlexiLoan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है 

FlexiLoan App पर लोन 03 महीने से लेकर 24 महीने के लिए मिलता है. यहाँ पर आप अपनी EMI अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं, इस समय सीमा के अंदर आपको लोन की राशि का पुनर्भुगतान करना होता है. 

FlexiLoan App पर प्रोसेसिंग फीस 

FlexiLoan App पर आपको लोन की राशि का 2.5% तक प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है. यह आपके दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए चार्ज की जाती है.

FlexiLoan App से लोन कैसे लें 

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप FlexiLoans ऐप के बारे में समझ गए होंगें अब जानते हैं FlexiLoans App Se Business Loan Kaise Le.

FlexiLoan App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होता है –

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से FlexiLoan App को डाउनलोड कर लें और अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये. 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है. 
  • अब आपको अपनी योग्यता चेक कर लेनी है की आपको कितने तक का लोन मिल सकता है. 
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भर लेनी है. 
  • यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों की फोटो अपलोड कर लेनी है. 
  • लोन अप्रूव होने के 2 कामकाजी दिनों के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप FlexiLoan App से लोन ले सकते है. 

FlexiLoan App से संपर्क कैसे करें 

यदि आपको FlexiLoan App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न तरीकों से FlexiLoan App की टीम से संपर्क कर सकते हैं-

  • Email ID-  connect@Flexiloans.in
  • Customer Care Number- 022-6821-9546 या  07948061722 (टाइम सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक)

FlexiLoan App की विशेषताएं

  • FlexiLoan App पर आपको अपने बिज़नेस के लिए लोन मिल जाता है. 
  • यहाँ पर आपको 50 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का बिज़नेस लोन मिल जाता है. 
  • FlexiLoan App पर लोन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है. 
  • यहाँ पर लोन की  पुनः भुगतान करने के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार EMI का चयन कर सकते है. 
  • FlexiLoan App पर लोन के प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में अधिक समय नहीं लगता है. 
  • लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. 

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: FlexiLoans App Se Business Loan Kaise Le

Q- FlexiLoan App पर कितना लोन मिलता है?

FlexiLoan Appपर आपको 50 हजार से लेकर 1 करोड़ तक का बिज़नेस लोन  मिलता है. 

Q- FlexiLoan App पर ब्याज दर क्या है?

FlexiLoan App पर आपको 1% से 2% प्रति महीना ब्याज दर का भुगतान करना होता है.

Q- FlexiLoan App पर लोन की राशि कितने समय में बैंक अकाउंट में आ जाती है?

FlexiLoan App पर लोन के एप्रूव होने के 2 कामकाजी दिनों के अंदर अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

निष्कर्ष: FlexiLoan App बिज़नेस लोन 

इस ब्लॉग में हमने आपको FlexiLoans App Se Business Loan Kaise Le की सारी जानकारी प्रदान की है, यदि आपको भी बिज़नस लोन की आवश्यकता है तो आप भी FlexiLoan App पर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीद करते हैं कि FlexiLoan App के बारे में आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूले. 

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment