Fibe App से Personal Laon कैसे लें – Fibe पर्सनल लोन ब्याज दरें, समय अवधि, पात्रता, दस्तावेज आदि

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग के एक और बेहतरीन आर्टिकल में. इस लेख में हम आपको बतायेंगें कि Fibe App Se Personal Laon Kaise Le,  Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन की पात्रता, ब्याज दर, समय अवधि, दस्तावेज आदि.

Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी इस ब्लॉग में आपको जानने को मिलेगी, अगर आप भी Fibe ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

Fibe App क्या है

Fibe App जिसे कि पहले EarlySalary के नाम से जाना जाता था यह पर्सनल लोन देने वाला एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है. भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिए Fibe एक भरोसेमंद और सुरक्षित ऐप हैं.

इस एप्लीकेशन का स्वामित्व Social Worth Technologies Pvt. Ltd. के पास हैं और यह ऐप मुख्य रूप से RBI पंजीक्रत NBFC संस्था के माध्यम से लोन संबंधी सेवाओ की सुविधा प्रदान करती हैं.    

Fibe App नौकरीपेशा ग्राहकों को इंस्टेंट 5 हज़ार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देती है. आप घर बैठे Fibe की ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, तथा लोन का उपयोग अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए कर सकते हैं.

आपको बता दें Fibe से ऐसे नौकरीपेशा व्यक्ति ही पर्सनल लोन ले सकते हैं जिनकी मासिक आय न्यूनतम 15 हजार रूपये प्रतिमाह है.

Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के बारे में

ऐप का नामFibe Instant Personal Loan
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि5 हजार से 5 लाख तक
ब्याज दर24% से 30% प्रतिवर्ष
समय अवधि3 महीने से 36 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस2% लोन राशि पर + GST
कस्टमर केयर नंबर020-67639797
ऐप रेटिंग4.4 स्टार
कुल डाउनलोड1 करोड़ +
Fibe App Se Personal Laon Kaise Le

Fibe पर्सनल लोन की मुख्य विशेषता

Fibe Instant Personal Loan App की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

लोन राशि (Loan Amount) – Fibe App आवेदकों को उनके क्रेडिट प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के आधार पर 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है.

ब्याज दर (Interest Rate) – Fibe App में लोन राशि पर ब्याज दर 24% से लेकर 30% प्रतिवर्ष तक हो सकती है जो कि आवेदक की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है.

समय अवधि (Tenure) – Fibe App पर लोन की राशि चुकाने के लिए आपको न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 36 महीने यानि कि 3 साल तक का समय मिल जाता है. आप लिए गए लोन राशि के आधार पर अपनी EMI तय कर सकते हैं.

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Fibe App पर लोन राशि का 2% तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ लगती है.

100% डिजिटल प्रोसेस (Digital Process) – Fibe App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने कि प्रक्रिया 100% डिजिटल है यानि कि आपको लोन के लिए आवेदन करने के लिए किसी बैंक या ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है.

कम कागजी कारवाही (Minimum Paperwork) – Fibe App से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम कागजी दस्तावेजों की जरुरत होगी.

कोई संपार्श्विक नहीं (No collateral) – आप आपको कोई भी वस्तु को गिरवी रखे बिना ही Fibe App से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

तुरंत लोन (Instant Loan) – यदि Fibe App पर आपका लोन Approve हो जाता है तो लोन की राशि 2 मिनट के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए पात्रता

Fibe App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित क्राइटेरिया का पालन करना होगा –

  • आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  • आप नौकरीपेशा व्यक्ति होने चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम सैलरी 15 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए. 

Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

Fibe App से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्कता होगी.

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेल्फी
  • सैलरी अकाउंट का पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट   

Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आप Fibe App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके Fibe से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Fibe App को इनस्टॉल कर लीजिये.
  • फिर आपको ऐप की सारी परमिशन को Allow कर देना हैं.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना हैं और Next पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • अब आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल fill करनी है, जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर आदि.
  • आपको कितना लोन चाहिए वह राशि और कितने समय के लिए लोन चाहिए उस समय अवधि को इंटर करना है.
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजो को अपलोड करके तथा उनकी डिटेल दर्ज करके लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर लेना है.
  • अगर आपका लोन Approve हो जाता है तो लोन की राशि 2 मिनट में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

इस प्रकार से आप Fibe App से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Fibe Instant पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको Fibe App से  इंस्टेंट पर्सनल लोन लेते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप निम्निखित संपर्क माध्यमों के द्वारा Fibe App के कस्टमर केयर से सम्पर्क कर सकते हैं .

  • Tellphone : 020-67639797
  • Email : care.@febi.in

यह भी पढ़ें –

FAQ : Fibe App Se Personal Laon Kaise Le

Q – क्या फाइब लोन ऐप सेफ है?

जी हाँ Fibe App से पर्सनल लोन लेना बिल्कुल सेफ है, इसके लेंडिंग पार्टनर RBI में रजिस्टर NBFC हैं, तथा यह ऐप ग्राहक के सभी डेटा को सुरक्षित रखती है.

Q- Fibe ऐप से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

Fibe App से Instant पर्सनल लोन 5 हज़ार से 5 लाख तक का लोन मिलता है.

Q – Fibe इंस्टेंट पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी हैं?

Fibe App में पर्सनल लोन की ब्याज दर 24% से लेकर 30% प्रतिवर्ष हैं.

Q – Fibe ऐप से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता हैं?

Fibe ऐप से पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 36 महीने के लिए मिलता है.

निष्कर्ष

तो दोस्त्तो हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग को पढने के बाद आप समझ गए होगे की Fibe App Se Personal Laon Kaise Le, साथ ही Fibe App पर्सनल लोन से जुडी सारी इनफार्मेशन भी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में जानने को मिल गयी होगी.

आप भी इस लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो करके Fibe App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .

आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये, और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करे.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment