Farming Officer Vacancy भारतीय पशुपालन में 10वीं 12वीं पास 5250 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुवा जारी,अवश्य अप्लाई करे

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Farming Officer Vacancy

Farming Officer Vacancy:निगम के द्वारा डेयरी फार्मिंग बकरी फार्मिंग मुर्गी फार्मिंग योजना को संपूर्ण देश में बढ़ावा देने के लिए निगम द्वारा ब्लॉक, गांव स्तर  पर पशुपालन सेवा केंद्र खोले गए हैं , इस केंद्र के माध्यम से निगम द्वारा उत्पादों का विक्रिय और डेयरी फार्मिंग बकरी फार्मिंग मुर्गी फार्मिंग योजना की स्थापना और प्रशिक्षण को संचालित किया जाने वाला है

 उपरोक्त की गई माहिती के अनुसार संचालन करने के लिए ब्लॉक ग्राम सभा पंचायत स्तर पर कार्य करने के लिए इच्छुक उमेदवारो से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं

 आवेदन करने का तरीका:

  •   ऑनलाइन:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना रहेगा और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना रहेगा
  •   ऑनलाइन आवेदन फार्म में समस्त सूचना को भरना रहेगा आवेदन करने से पहले सभी सूचनाओं को ध्यान पूर्वक पढ़ ले कोई भी सूचना गलत और अपूर्ण भरने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता है इस लिए कोई महत्वपूर्ण सूचना ना छूट न  जाए इसके लिए आपको अच्छी तरह पढ़ ने  के बाद में ऑनलाइन फॉर्म भरना रहेगा 

  पद  का नाम/पद संख्या /मासिक वेतन 

SI. No.                    पद नाम पद संख्या मासिक वेतन 
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 250 31,000/-
2.फार्मिंग विकाश  अधिकारी 1250 28,000/-
3.फार्मिंग प्रेरक 3750 22,000/-

पात्रता एव शैक्षणिक योग्यता

SI. No.                    पद नाम 
शैक्षणिक योग्यता 
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  किसी भी विषय में स्नातक पास
2.फार्मिंग विकाश  अधिकारी  
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्था से 12वीं कक्षा पास
3.फार्मिंग सहायकभारत में कोई भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्था से 10 वीं कक्षा पास

 आयु सिमा :- 

SI. No.                    पद का  नाम आयु सिमा 
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 25-45
2.फार्मिंग विकाश  अधिकारी 21-40
3.फार्मिंग प्रेरक 18-40

नोट:आयु सिमकी गणना आवेदन करनेकी तिथि  के अनुसार की जाएगी 

 आवेदन करनेकी अंतिम तिथि :-

दिनांक 07 जून 2024  से रात्रि को 12 बजे तक रहेगा

आवेदन शुल्क :- 

उम्मीदवार इस विज्ञापन के लिए एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं और रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि भी हो सकती है

SI. No.                    पद का  नाम वर्ग आवेदन शुल्क 
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी सभी वर्गों के लिए समान रहेगा 944/-
2.फार्मिंग विकाश  अधिकारी सभी वर्गों के लिए समान रहेगा826/-
3.फार्मिंग प्रेरक सभी वर्गों के लिए समान रहेगा708/- 
 भारत सरकार के नियम अनुसार  आवेदन शुल्क १८%  जीएसटी शामिल रहेगा
 यह निगम विधिक क्षेत्र में एक  पब्लिक लिमिटेड कंपनी है , और आवेदन शुल्क सभी केटेगरी के लिए सामान रहेगा, किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, आवेदन शुल्क   की राशि वापस नहीं की जाएगी

चयन प्रक्रिया :- 

सभी आवेदकों  को दुर्घटना बीमा निगम द्वारा निशुल्क  दिया जाएगा उसकी रकम 2. 5 लाख रुपिया रखी गई  है 

SI. No.                    पद का  नाम लेखी एग्जाम शाक्षांत्कार एग्जाम कुल अंक 
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक 
2.फार्मिंग विकाश  अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक 
3.फार्मिंग प्रेरक 50 अंक 50अंक 100 अंक 
आवेदक द्वारा लिखित परीक्षा और  शाक्षांत्कार  परीक्षा में उतरनीय करनेके लिए दोनों परीक्षा में अलग लग 50 % अंक लाना जरूरी रहेगा 
 ऑनलाइन परीक्षा के लिए जानकारी नीचे विस्तृत से दी गई है आवेदनकार  इसको  ध्यान पूर्वक पढ़ ले

परीक्षा का स्थान :-

  •   निगम धारा एग्जाम ऑनलाइन तरीके से ली जाएगी  आवेदन करता यह एग्जाम कोई भी कंप्यूटर सेंटर किसी भी जगह से दे सकते हैं भेजी जाएगी अधिक जानकारी के साथ में सलग्न  सिलेबस में दी जाएगी इसको ध्यान पूर्वक पढ़ ले


 आवेदन प्रक्रिया :- 

  •  उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जॉब की अधिकारीक वेबसाइट आपको जाना होगा
  •  https ://www . bharatiyapashupalan.com पर जाके apply online क्लिक करे 
  • ऑनलाइन फॉर्म  भरने से पहले vacany pdf  डाउनलोड करले और सभी सुचना ओ को ध्यान पूर्वक पढ़ ले 
  •  ऑनलाइन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी आवश्यक रूप से भरे
  •  ऑनलाइन आवेदन करने से पहले स्क्रीन  की हुई पासपोर्ट साइज फोटो 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए
  •  ऑनलाइन फॉर्म में मांगी हुई सभी जानकारी को आवश्यक रूप से भरे


 ऑनलाइन भुगतान:- 

  •  ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शूल का भुगतान  किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और यूपीआई वॉलेट और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है
  •  आवेदन शुल्क भुगतान करके आवेदक कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखें
  •  आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट आउट निकालकर आवेदक भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
  •  उम्मीदवारों को भारती से संबंधित सभी सूचना निगम द्वारा ईमेल से भेजी जाएगी , इसीलिए उम्मीदवार फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी सही से लिखें  और फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार समय अंतर अपना ईमेल आईडी चेक करता रहे

यह भी पढें :Shiksha Vibhag Data Entry Vacancy: शिक्षाविभाग डाटाएंट्री ऑपरेटर भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए अप्रेन्टिशिप नोटिफिकेशन हुवा जारी

Farming Officer Vacancy Check:

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment