Car Loan Kya Hai – कार लोन के प्रकार और कार लोन कैसे लेते हैं

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब, उम्मीद करता हूँ कि आप सभी स्वस्थ होंगें. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कार लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि कार लोन क्या है (Car Loan Kya Hai), कार लोन के प्रकार, कार लोन कैसे लेते हैं और कार लोन के फायदे और नुकसान क्या हैं.

अगर आप भी अपने सपनों की कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको कार लोन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इस लेख में हमने कोशिस की है कि आपको कार लोन के बारे में अच्छी प्रकार से समझा सकें, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को और जानते हैं कार लोन क्या है विस्तार से.

कार लोन क्या है (What is Car Loan in Hindi)

कार लोन बैंक और NBFC के द्वारा दिया जाने वाला एक Secured Loan होता है जिसकी मदद से कोई व्यक्ति अपने लिए नयी या पुरानी कार खरीद सकता है. या फिर जब कोई व्यक्ति कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेता है तो इसे कार लोन कहते हैं.

कार लोन ख़रीदे गए कार के द्वारा सुरक्षित रहते हैं यानि जब तक आप पूरे लोन की चुकौती नहीं कर देते हैं तब तक कार पर पूरी तरह से आपका अधिकार नहीं रहता है. यदि लोन चुकाने में कोई चूक हो जाती है तो ऋणदाता के पास आपकी कार पर कब्ज़ा करने का अधिकार रहता है.

चूँकि कार लोन Secured Loan होता है इसलिए इसमें ब्याज दरें भी अपेक्षाकृत कम होती है. बैंक और NBFC ख़रीदे गए कार के 80 से 90 प्रतिशत तक कार लोन प्रदान करवा देते हैं.

कार लोन के प्रकार (Types of Car Loan in Hindi)

कार लोन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं जिन्हें आप बैंकों और NBFC से ले सकते हैं –

  1. New Car Loan (नयी कार लेने पर ऋण)
  2. Used Car Loan (पुरानी कार ऋण)

#1 – New Car Loan (नयी कार पर ऋण)

जब कोई व्यक्ति बैंक और NBFC से नयी कार लेने के लिए लोन लेता है तो उसे New Car Loan कहते हैं. जब आप New Car Loan लेते हैं तो आपको सीधे Showroom से ही कार लेनी होती है. New Car Loan पर ब्याज दरें Used कार लोन की तुलना में कम होती है और New Car Loan लंबे समय अवधि के लिए दिए जाते हैं.

#2 – Used Car Loan (पुरानी कार लेने पर ऋण)

जब कोई व्यक्ति पुरानी कार यानि 2nd hand कार लेने के लिए बैंकों और NBFC से लोन लेता है तो उसे Used Car Loan कहते हैं. New Car Loan की तुलना में Used Car Loan में ब्याज दरें अधिक होती है और इसे Repayment करने के लिए भी कम समय मिलता है. बैंक केवल ऐसी कार खरीदने के लिए Used Car Loan देते हैं जो पांच साल से अधिक पुरानी नहीं हो और Loan Maturity के समय 10 साल से अधिक ना हो.

कार लोन कैसे लें?

लेख को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि Car Loan Kya Hai, चलिए अब जानते हैं कार लोन कैसे लिया जाता है. भारत के लगभग सभी बैंक कार लोन की पेशकश करते हैं, इसके अलावा कुछ NBFC भी ग्राहकों को कार लोन प्रदान करवाते हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कार लोन के लिए Apply कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्रोसेस में आपको सम्बंधित बैंक या NBFC के ऑनलाइन पोर्टल में Login करना होता है, और फिर लोन वाले विकल्प में Car Loan को सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक इनफार्मेशन fill करके जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और आपको कितना लोन चाहिए वह अमाउंट इंटर कर लेना है. यदि आप कार लोन के लिए eligible पाये जाते हैं तो लोन की राशि 24 से 48 घंटे के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

ऑफलाइन प्रोसेस में आपको जरुरी दस्तावेजों के साथ बैंक जाकर कार लोन आवेदन फॉर्म लेना होगा और कार लोन के लिए आवेदन करना होगा. आप बैंक के स्टाफ से कार लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कार लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

भारत में कार लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होता है –

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 2 लाख रूपये होनी चाहिए.
  • आवेदक को एक ही काम में 2 साल या इससे अधिक का अनुभव होना चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए.

कार लोन लेने के लिए यह सभी बुनियादी शर्तें हैं, कुछ बैंकों और NBFC में इनके अतिरिक्त भी अन्य शर्तें हो सकती हैं इसलिए आप कार लोन लेने से पूर्व सभी जानकारी प्राप्त कर लीजिये.

कार लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

कार लोन लेने के लिए सभी बुनियादी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • कार लोन आवेदन फॉर्म
  • ID Proof (पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • आय प्रमाण पत्र (नौकरीपेशा के लिए सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और स्वरोजगार वालों के लिए बैलेंस शीट)
  • आयु प्रमाण पत्र (10 वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • वर्तमान निवास प्रमाण (पानी, बिजली, गैस, टेलीफोन का बिल)
  • बैंक अकाउंट और
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

अलग -अलग बैंक और NBFC के इन सभी के अलावा अन्य दस्तावेजों की मांग कर सकते हैं.

कार लोन के फायदे (Advantage of Car Loan in Hindi)

  • कार लोन से आप अपनी पसंदीदा कार खरीद सकते हैं.
  • आप नयी और पुरानी दोनों प्रकार की कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं.
  • कार लोन पर ब्याज दरें अपेक्षाकृत कम होती हैं.
  • कार लोन से आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हैं.
  • बैंक और NBFC आपको ख़रीदे जाने वाली कार का 80 से 90 प्रतिशत तक लोन प्रदान कर देते हैं.

कार लोन के नुकसान (Disadvantage of Car Loan in Hindi)

  • आपको लोन पर ब्याज देना पड़ता है, इसका मतलब आप खुदरा मूल्य से अधिक भुगतान करेंगें.
  • चूँकि कार लोन एक प्रकार का सुरक्षित लोन है इसलिए अगर Repayment में कोई चूक हो जाती है तो आप अपनी वाहन से हाथ धो बैठोगे.
  • जब तक आप लोन की पूरी चुकौती नहीं कर देते हैं, तब तक आप कार के पूरी तरह से मालिक नहीं होते हैं.

FAQ: Car Loan Kya Hai

Q – कार लोन कितना मिलता है?

बैंक और वित्तीय संस्थान ख़रीदे जाने वाली कार के 80 से 90 प्रतिशत तक लोन प्रदान कर देते हैं. जैसे कि आप 10 लाख की कार खरीदना चाहते हैं तो आप 8 से 9 लाख रूपये तक का कार लोन ले सकते हैं.

Q – कार लोन पर ब्याज कितना लगता है?

बैंक New Car Loan पर आमतौर से 8 से 14 प्रतिशत तक ब्याज लगाते हैं तथा Used Car Loan पर 12 से 18 प्रतिशत तक.

Q – कार लोन कहाँ से ले सकते हैं?

भारत में लगभग सभी बैंक उचित ब्याज दरों पर कार लोन की पेशकश करते हैं, इसलिए बैंकों से कार लोन लेना एक अच्छा विकल्प है. बैंक के अलावा कई सारी NBFC भी कार लोन की पेशकश करती है.

Q – कार लोन कितने साल के लिए मिलता है?

साधारण तौर पर कार लोन 3 से 5 साल के लिए दिया जाता है, लेकिन कुछ बैंक 7 साल के लिए भी कार लोन प्रदान करवा देते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष: कार लोन की जानकारी हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि Car Loan Kya Hai, कार लोन कितने प्रकार के होते हैं, कार लोन कैसे मिलेगा और कार लोन के फायदे और नुकसान क्या हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप कार लोन को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. यदि अभी भी आपके मन में कार लोन से सम्बंधित कोई प्रश्न हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

और अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि कार लोन की इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद||

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment