Branch App Se Loan Kaise Le: पाइये तुरंत 50 हजार रूपये का लोन

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमें हम आपको Branch App Se Loan Kaise Le के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Branch App एक इंटरनेशनल लोन एप्लीकेशन है जो कि आवेदकों को आसान शर्तों पर Short Personal Loan प्रदान करवाती है.

यह ऐप उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें अपने छोटे – मोटे कामों को करवाने के लिए तुरंत लोन की आवश्यकता पड़ जाती है. जैसे आपको कोई सामान खरीदना हो, कहीं घूमने जाना हो आदि कामों के लिए आप Branch App से लोन ले सकते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Branch App की पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको Branch App के हर उस पॉइंट के बारे में विस्तार से बतायेगें जो कि आपके लिए लोन लेने से पूर्व जान लेना आवश्यक है. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

Quick Overview of Branch App in Hindi

एप्लीकेशन का नामBranch Personal Lona App
लोन का प्रकारPersonal Lona
लोन की राशि750 RS to 50,000 RS
समय अवधि62 Days to 180 Days
ब्याज दरें2%-30% per annum
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.5 / 5 Star
कांटेक्ट इनफार्मेशनindia@branch.co
एप्लीकेशन लिंकBranch App in Play Store

Branch App क्या है

Branch App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे कि Branch International financial services Pvt Ltd के द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि एक RBI द्वारा पंजीकृत NBFC है. इसका मतलब है कि Branch App से लोन लेना सुरक्षित है.

यह ऐप ग्राहकों को आसान शर्तों पर 50 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करवाती है. Branch App से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है, आप कभी भी कहीं से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपका लोन approve हो जाता है तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

Branch App भारत के अलावा केन्या, तंजानिया और नाइजीरिया जैसे देशों में भी लोन की सुविधा प्रदान करवाती है. अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो Branch App को 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है और इस ऐप को 10 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

Branch App पर लोन लेने की योग्यता

भारत में Branch App से लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होता है –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक का अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें इन्टरनेट कनेक्शन available हो.

Branch App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एक एक्टिव मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • इसके अतिरिक्त Branch App आपका क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए आपके मोबाइल डेटा का भी इस्तेमाल करती है.

Branch App से कितना लोन मिलेगा

Branch App short loan प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है. इस ऐप की मदद से आप 750 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप तय समय अवधि पर लोन की चुकौती कर देते हैं तो अगली बार आपकी लोन राशि बढ़ जाती है,

Branch App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा

Branch App पर लोन को Repayment करने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिल जाता है. जो कि लोन राशि और आपके रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करता है.

Branch App लोन पर ब्याज दरें

Branch App पर कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार 2%-30% प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर लोन प्रदान करवाया जाता है.

Branch App लोन पर प्रोसेसिंग फीस

Branch App पर लोन राशि का 2% onwards प्रोसेस फीस लगाई जाती है.

Branch App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

अभी तक आप Branch App Personal Loan को अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य बिंदु पर और जानते हैं Branch App Se Loan Kaise Le या Branch App पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप.

  • सबसे पहले आप Google Play स्टोर से Branch App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इंस्टाल कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको Branch App में अपने मोबाइल नंबर से Sign in कर लेना है.
  • अब आपको Home Screen के नीचे Loans वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन, फोन नंबर और बैंक डिटेल fill करके लोन ऑफर को चेक कर लेना है.
  • अंत में आपको Apply के बटन पर क्लिक करके लोन एप्लीकेशन को सबमिट कर लेना है.
  • लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है.

तो इस प्रकार से आप कुछ ही स्टेप को फॉलो करके Branch App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Branch App लोन की विशेषतायें

  • लोन पर कोई Late Charge और rollover fees नहीं ली जाती है.
  • लोन लेने की प्रोसेस ऑनलाइन है, जिसमें ना तो आपको कागजी कारवाही की जरुरत होती है और ना ही ऑफिस के चक्कर लगाने की.
  • Branch App असुरक्षित लोन प्रदान करवाती है यानि आपको लोन लेने के लिए अपनी कोई सम्पति गिरवी रखवाने की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • आप 24/7 कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आप अपने किसी भी काम में लोन का उपयोग कर सकते हैं.
  • समय पर Repayment करने पर अगली बार आप अधिक मात्रा में लोन ले सकते हैं.

Branch App से संपर्क कैसे करें

यदि आपको Branch App लोन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप india@branch.co ईमेल ID पर मेल भेज सकते हैं. Branch App की कस्टमर सपोर्ट टीम 48 घंटे के अन्दर आपके मेल का जवाब देकर समस्या का समाधान कर देती है. कुछ जटिल स्थितियों में Branch ऐप की टीम आपको कॉल भी करती है.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: Branch App Se Loan Kaise Le

Q – Branch App से कितना लोन ले सकते हैं?

आप Branch App से 750 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Q – Branch App किन – किन देशों में लोन प्रदान करवाता है?

इस समय Branch App भारत, केन्या, तंजानिया और नाइजीरिया में लोन की सुविधा प्रदान करवात है.

Q – Branch App से लोन कितने समय में बैंक अकाउंट में आ जाता है?

Branch App पर लोन के लिए आवेदन करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है.

Q – Branch App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

भारत में Branch App से संपर्क करने के लिए आप india@branch.co पर मेल भेज सकते हैं. Branch App की टीम 48 घंटे के अन्दर आपकी समस्या का समाधान कर देती है.

निष्कर्ष: Branch Personal Loan App

इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने आपको Branch App पर्सनल लोन और Branch App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी दी है जिससे कि आपको Branch App पर्सनल लोन को समझने में तथा Branch App से लोन लेने में मदद मिल सके. हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी. इस लेख को आप अपने उन दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जिन्हें Small पर्सनल लोन की जरुरत है . धन्यवाद||

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment