BED Course Closed: बीएड कोर्स हुआ पूरी तरह से बंद शिक्षक भर्ती की योग्यता में बदलाव, अब डीएलएड भी होगा बंध

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BED Course Closed :

BED Course Closed :B.Ed कोर्स कर चुके केंडिडेट  के लिए बहुत ही बड़ी खबर है, B.Ed कोर्स को सरकार की ओर से बंद कर दिया गया है , ऐसे  समाचार सुनने को आए हैं और इसके साथ ही 6 साल बाद 2030  से भारत देश  में शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता का भी बदलाव किया जाएगा

 यह न्यूज़ B.Ed कोर्स करने की सोच रहे केंडिडेट के लिए बहुत बड़ी अपडेट है  जो भी B.Ed कोर्स करना चाहता है उन्हें यह जानना बहुत जरूर है कि अपशिष्ट छे  साल बाद 2030  में शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता को बदलाव किया जाएगा 4 वर्ष  शिक्षा कार्यक्रम के आधार पर ही सभी तरह के शिक्षक भारतीयों को किया जाएगा और इतना ही नहीं डीएलएड  के कोर्स को पूरी तरह से सरकार की ओर से बंद कर दिया जाएगा

 जानकारी के अनुसार बता दे की 4 वर्ष बीएड कोर्स को भी सरकार की ओर से बंद कर दिया  जाएगा  सरकार की ओर से यह फैसला शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, नई शिक्षा नीति को मध्य नजर रखते हुए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से B.Ed कोर्स में तेजी से बदलाव किया जा रहा है

BED Course Closed: बीएड कोर्स हुआ पूरी तरह से बंद, शिक्षक भर्ती की योग्यता में  बदलाव, अब डीएलएड भी होगा बंध

 B.Ed कोर्स को संपूर्ण तरीके से खत्म करने से पहले देश भर में शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता में बदलाव लाने की तैयारी भी शुरू हो गई है और यह बदलाव लाने के लिए नई योजना की तैयारी भी की जा रही है हाल ही के समय में शिक्षकों की कई तरह की सेवा कालीन शिक्षण प्रशिक्षण की योजना पर काम किया जा रहा है

यह भी पढें :Shiksha Vibhag Data Entry Vacancy: शिक्षाविभाग डाटाएंट्री ऑपरेटर भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए अप्रेन्टिशिप नोटिफिकेशन हुवा जारी

 और शिक्षा मंत्रालय की ओर से अंतिम अवधारणा अनुसार आने वाले 6 सालों में 2030   तक सभी राज्यों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मानक के आधार पर बहू विशेषज्ञ संस्थान को विकसित करने की तैयारी होगी

 आप सभी को जानकारी के अनुसार बता दे की एनसीटीई ने 2 साल का स्पेशल बीएड कोर्स बंद करने के बाद 4 वर्षीय बीएड कोर्स और बीएससी बीएड को भी बंद करने का ऐलान जारी किया है

 और विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और विभाग की ओर से इसकी जानकारी के संबंध में नई एडमिशन प्रक्रिया नहीं ली जाएगी और कोई नया बेड कोर्स करना चाहता है तो उसको 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स यानी के आईटीपी कोर्स करना पड़ेगा

 राष्ट्रीय अध्यापक परीक्षा परिषद का कहना है कि जो भी इंस्टीट्यूट 4 वर्ष से वर्तमान में B.Ed कोर्स  चला रहे हैं  उनको 2025 से पहले तक  अवगत करना रहेगा की अब नया B.Ed कोर्स यानी के  आईटीपी कोर्स को शुरू करना रहेगा

 बहुत सारे कैंडिडेट के मन में यह सवाल है क्या 6 साल बाद 2030 से शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता को बदल दिया  जाएगा  आपके सवाल का जवाब है  हां बदल दिया जाएगा  अब 6 साल के बाद 4 वर्षीय नया आईटीपी कोर्स के आधार पर शिक्षक की नई भर्तियां की जाएगी और इसके अलावा वर्ष 2027-28 से एक-एक करके  प्रशिक्षण

 के लिए कैंडिडेट  के होने वाले सभी डीएलएड पाठ्यक्रमों को  भी चेन्ज  कर दिया जाएगा

 सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि बेड के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की जगह नया आईटीपी कोर्स शुरू किया जाएगा जिसके लिए वर्तमान में प्रवेश भी शुरू कर दिए जाएंगे और फिलहाल में यह प्रवेश कुछ ही कॉलेज में शुरू किए गए हैं और अगले साल तक देश के सभी कॉलेजों में यह नया बेड कोर्स आईटीपी लागू कर दिया जाएगा

बीएड कोर्स  नोटिफिकेशन :

Download Official Notice

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment