Atomic Energy Department Officer Recruitment ,परमाणु ऊर्जा विभाग अधिकारी पदों पर भर्ती 91 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Atomic Energy Department Officer Recruitment

परमाणु ऊर्जा विभाग  अधिकारी पदों पर भर्ती  के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू ,परमाणु ऊर्जा विभाग में आई नई भर्ती

Atomic Energy Department Officer Recruitment  परमाणु ऊर्जा विभाग में ऑफिसर सहित अन्य विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है

 यह भारती का विज्ञापन भारती की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर  दिया गया है जारी की गए नोटिफिकेशन के अनुसार इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में ऑफिसर और टेक्निकल सहित 91 रिक्त पदों को भरने वाले है

 और इसके अलावा भारती के बारे में ज्यादा जानकारी पोस्ट में नीचे बताए गए स्टेप द्वारा आपको उपलब्ध करवाई जा रही है

परमाणु ऊर्जा विभाग वैकेंसी आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:

  •  इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में ऑफिसर  के  पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2024 से प्रारंभ कर दिया  हैं 
  •  और यह भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक रखी गई है
  •  यह जॉब के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित की गई  समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं

 परमाणु ऊर्जा विभाग वैकेंसी की आयु सीमा:

  •  इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान  केंद्र की भर्ती के लिए आवेदन करता की आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है
  •  उम्मीदवार  वैकेंसी वाइस आयु सीमा से संबंधित जानकारी  आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइट की नोटिफिकेशन  के द्वारा चेक कर सकते हैं
  •  आयु सीमा की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 30 जून 2024 को आधार मानकर की गई है
  •   सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा में छठ का  प्रावधान दिया जाएगा
  •  और उम्मीदवार ऑन आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जोड़े

 परमाणु ऊर्जा विभाग  के लिए आवेदन शुल्क:

 इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के लिए ऑफिसर के पदों पर भारती के  उम्मीदवारों के  लिए  आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार रखा है:-

  •  जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस  के लिए आवेदन शुल्क  अलग-अलग पदों के अनुसार  100 से रुपया 300 तक रखा गया है
  •  एससी, एसटी  ,पीडब्लूडी , दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी
  •  अलग-अलग पदों के अनुसार शुल्क के संबंधित जानकारी जॉब की आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरूर से चेक करें
  •  और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से रहेगा

परमाणु ऊर्जा विभाग के लिए वेतन :

इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के ऑफिसर सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए वेतनकी बात करे तो सभी के लिए अलग -अलग रहेगा

 परमाणु ऊर्जा विभाग वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता:

  •  इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के ऑफिसर सहित अन्य विभिन्न पदों पर भारती के आवेदन उमेदवारो  के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रहेगी
  •  आपको बता दे की यह भारती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है
  •  यानी के 12वीं कक्षा पास वाले उम्मीदवारों भी यह जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  •  और इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत माहिती प्राप्त करवाने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल की डायरेक्ट लिंक   आपके लिए हमने यह पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दी है

ऑनलाइन परीक्षा केंद्र:

 उम्मीदवार की संख्या के अनुसार निम्नलिखित केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की जाएगी,

अमदावाद ,भुनेश्वर ,बेंगलरू,चंडीगढ़,चेनई,कयंबटूर,दिल्ली ,एनााकुलम ,गुवाहाटी ,हैदराबाद ,इंदौर ,जयपुर ,जम्मू ,कलकत्ता ,कोटा ,लखनऊ ,मेंगलोर ,मदुरै ,मुम्बई ,पटना,रायपुर ,रांची ,त्रिवेंद्रम ,वडोदरा ,विशाखापटनम

 परमाणु ऊर्जा विभाग वैकेंसी के लिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन फॉर्म भरनेका तरीका निचे बताया  गया है:

ऑनिाइन आवेदन  जमा  करने की सुविधा आईजीसीएआर की वेबसाइट  http://www.igcar.gov.in/recruitment.html पर

01/06/2024 (सुबह 10:00 बजे ) से  30/06/2024 (रात 23:59 बजे ) तक उपिब्ध रहेगी

 इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको  नीचे दिए गए चरणों का पालन करना  रहेगा:-

  •  आपको सबसे पहले  परमाणु ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना रहेगा
  •  अब आपको  करियर के बटन पर क्लिक करना रहना  है
  •  अब यहां पर इस भारती का नोटिफिकेशन दिया गया है
  •  यह नोटिफिकेशन में दी गई संपूर्ण जानकारी ध्यान से पड़े और चेक करें
  •  यह संपूर्ण जानकारी  पढ़ने और चेक करने के बाद आपको फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन करके आपका आवेदन फॉर्म भरना रहेगा
  •  फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी के साथ फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करना रहेगा
  • अब  आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेने के बाद आपको आखिर में  फॉर्म “सबमिट “करना रहेगा
  •  अब आपको आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकलवा कर आपके पास सुरक्षित रखना होगा

यह भी पढ़े :-BED Course Closed: बीएड कोर्स हुआ पूरी तरह से बंद शिक्षक भर्ती की योग्यता में बदलाव

Atomic Energy Department Officer Recruitment important links 

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment