PaySense App Se Loan Kaise Le| 5 लाख रूपये तक का तुरंत पर्सनल लोन

By Yashvi

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, स्वागत करते हैं आपका Loan Information Blog के एक और नए लेख में जिसमें हम बात करने वाले हैं कि PaySense App Se Loan Kaise Le. PaySense App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और उसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कार्यों में कर सकते हैं.

PaySense पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो पिछले कई सालों से ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करवा रही है. इस लेख में हमने आपको अपने अन्य लेखों की भांति PaySense App पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है, जो कि आपको लोन लेने से पहले पता होनी चाहिए.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और सबसे पहले जानते हैं PaySense App क्या है.

PaySense App Overview in Hindi

एप्लीकेशन का नामPaySense App
प्ले स्टोर पर रेटिंग3.7 / 5 Star
कुल डाउनलोड1 करोड़ से अधिक
लोन की राशि5 हजार से लेकर 5 लाख तक
ब्याज दरें16% से लेकर 36% तक
Tenure3 महीने से लेकर 60 महीने तक

PaySense App क्या है

PaySense App एक ऑनलाइन लोन प्रदान करवाने वाली विश्वशनीय एप्लीकेशन है जो भारत के 180+ शहरों में पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करवाती है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन बिना किसी collateral, उचित ब्याज दर और Flexible EMI पर प्राप्त कर सकते हैं.

PaySense Services India Private Limited के द्वारा ऑफर किये गए इस लोन एप्लीकेशन को 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 की बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है जिसे 94 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है.

PaySense App लोन की योग्यता और शर्तें

PaySense App पर लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित Eligibility Criteria को कम्पलीट करना होता है.

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक को उस 180+ शहर से Belong करना चाहिए जहाँ PaySense App लोन प्रदान करवाती है.
  • आवेदक की आयु 21 से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक Salaried या Self Employee होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • मुंबई और दिल्ली में रहने वाले आवेदकों का मासिक आय कम से कम 18 हजार या इससे अधिक होना चाहिए.
  • अन्य शहरों में रहने वाले लोगों का मासिक आय 15 हजार या इससे अधिक होना चाहिए.

PaySense App लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

PaySense App से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि निम्नलिखित हैं –

  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
  • वर्तमान निवास प्रमाण पत्र (बिजली, पानी, गैस, टेलेफोन आदि का बिल)
  • आय प्रमाण पत्र (पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट, वेतन पर्ची, फॉर्म 16)
  • एक सेल्फी

PaySense App पर कितना लोन मिलता है

PaySense App 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करवाता है. लोन की राशि आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है.

PaySense App पर ब्याज दरें

PaySense ऐप पर 16% से लेकर 36% प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर लोन मिलता है. ब्याज दरें आवेदक के रिस्क प्रोफाइल, लोन की राशि आदि के आधार पर तय की जाती है.

PaySense App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है

PaySense App लोन की Repayment करने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय देता है. यानि अधिकतम 5 साल. यह Tenure लोन की राशि के अनुसार काफी है.

PaySense App लोन पर फीस और चार्ज

  • Processing Fees – कुल लोन राशि का 2.5 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक.
  • Pre Payment Charge – आप 6 EMI भुगतान करने के बाद Pre Payment कर सकते हैं. इसमें आपको शेष मूल राशि पर foreclosure charge 4% + 18% GST का अतिरिक्त भुगतान करना होता है.
  • Late Payment Charge – निर्धारित तिथि पर EMI का भुगतान ना किये जाने पर आपको 500 रूपये + 18% GST अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा.

PaySense App से लोन कैसे लें

लेख को यहाँ तक पढने पर आपको PaySense पर्सनल लोन की इनफार्मेशन मिल गयी होगी. अब जानते हैं PaySense App Se Loan Kaise Le. PaySense App पर लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान है, आप नीचे बतायी गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से PaySense App से लोन ले सकते हैं.

  • सबसे पहले Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड कर लीजिये.
  • इसके बाद अपनी Language को सेलेक्ट कर लीजिये और जो भी परमिशन यह ऐप मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
  • अब आपको PaySense App पर अपना एक नया अकाउंट बनाना है जिसके लिए आप Create New Account पर क्लिक कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक इनफार्मेशन fill करनी है. (जैसे – नाम, नंबर, Gender, एड्रेस, पैन नंबर, ईमेल ID, Employment का प्रकार और मासिक कमाई)
  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके वेरीफाई करवा लीजिये. और इस प्रकार आपका अकाउंट PaySense App में बन जायेगा.
  • आपकी इनफार्मेशन के आधार पर अगर आप PaySense App में लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको अपने KYC के डॉक्यूमेंट को अपलोड करके KYC प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है.
  • KYC प्रक्रिया के बाद लोन की राशि आपको ऑफर की जायेगी, आप इसे Accept करके आवेदन प्रक्रिया को कम्पलीट कर लिजिये.
  • बस इतना करते ही कुछ देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.

PaySense App की विशेषतायें

  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं.
  • बिना कागजी करवाई के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • तुरंत लोन के लिए Eligibility Check कर सकते हैं.
  • अच्छे Interest Rate पर लोन मिल जाता है.
  • सुविधाजनक और किफायती EMI है.
  • कम क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी लोन ले सकते हैं.

PaySense App से संपर्क कैसे करें

यदि आपको PaySense App पर लोन से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है या फिर आपके कोई प्रश्न हैं तो आप support@gopaysense.com पर ईमेल भेजकर PaySense ऐप की सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: PaySense App Se Loan Kaise Le

Q – PaySense App पर कितना लोन ले सकते हैं?

PaySense App पर आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Q – PaySense App पर लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाने पर क्या करें?

अगर आपको PaySense App पर लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो आप 2 महीने के बाद दुबारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q – PaySense App पर कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

PaySense App पर आप 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं.

निष्कर्ष: PaySense पर्सनल लोन के बारे में जानकारी

आज के इस लेख में हमने आपको PaySense App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी दी है, तथा उन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया है जो कि आपको PaySense App पर लोन लेने से पूर्व पता होना चाहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आपको PaySense App पर्सनल लोन की पूरी इनफार्मेशन मिल गयी होगी. यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. धन्यवाद|

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment