SBI YONO App से पर्सनल लोन कैसे लें | Yono App पर्सनल लोन की ब्याज दरें

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le – दोस्तों क्या आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और योनो से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही ब्लॉग पोस्ट में आये हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको SBI YONO App पर्सनल लोन की ब्याज दरें, समय अवधि, दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रोसेस आदि सभी चीजों की जानकरी विस्तार से देंगे.

YONO भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है. YONO App के द्वारा आप घर बैठे अपने SBI अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे बैलेंस चेक करना,
पासबुक देखना आदि, साथ ही YONO App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, बीमायें करवा सकते हैं, निवेश पोर्टफोलियो बनाकर निवेश कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं आदि सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ योनो ऐप के माध्यम से ले सकते हैं.

इसके अलावा बिल पेमेंट, रिचार्ज, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, मूवी टिकट, मनी ट्रान्सफर, UPI पेमेंट, आदि सारी सुविधाएँ SBI योनो ऐप के माध्यम से प्रदान करता हैं.

आप योनो ऐप से मात्र 4 क्लिक में डिजिटल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. योनो ऐप से आप अधिकतम 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. YONO App पर्सनल लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

SBI YONO से सम्बंधित जानकारी

ऐप का नामYONO SBI App
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि25 हजार से लेकर 35 लाख तक
ब्याज दर9.80% से 12.80% प्रतिवर्ष
समय अवधि6 महीने से 72 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस1.50% + GST
कस्टमर केयर1800 1234

YONO पर्सनल लोन की विशेषताएं  

  • लोन राशि ( Loan Amount) – एसबीआई योनो से आवेदको की क्रेडिट प्रोफाइल और मासिक सैलरी के आधार पर 25000 रूपये से लेकर 35 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता हैं.
  • ब्याज दर ( Interest Rate) – योनो ऐप पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.80% से लेकर 12.80% तक होती हैं और ब्याज दरें आवेदक की रिस्क प्रोफाइल और पात्रता के अनुसार भिन्न हो सकती हैं.
  • समय अवधि ( Tenure) – योनो एसबीआई पर्सनल लोन की Repayment करने के लिए 6 महीने से 72 महीने का समय प्रदान करता हैं.
  • प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – एसबीआई योनो ऐप से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि का 1.50% GST के साथ चार्ज करता है.

YONO App पर्सनल लोन के लिए पात्रता

वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया केवल उन्हीं आवेदकों को योनो ऐप के माध्यम से लोन दे रहा है जो आवेदक निम्नलिखित पात्रता मानदंडों का पालन करते हैं.

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक वेतनभोगी होना चाहिए और वह सरकारी विभाग या डिफेन्स में कार्यरत होना चाहिए.
  • आवेदक का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सैलरी अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक का अकाउंट एकल नाम पर होना चाहिए और बैंक की KYC मानदंडों का पालन करना चाहिए.
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष कम होनी चाहिए .
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक सैलरी 15000 रूपये होनी चाहिए.
  • आवेदक अपनी वर्तमान नौकरी में निरंतर 1 साल से कार्यरत होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक से एक से अधिक Xpress क्रेडिट लोन नहीं होना चाहिए.

अगर आप भी इन पात्रता मानदंडों पर खरे उतरते हैं तो YONO App के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं.

YONO पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

SBI YONO App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है.

  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली / गैस / पानी / टेलीफोन बिल में से एक
  • नियोक्ता द्वारा जारी किया गया ID कार्ड

योनो से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है

अगर आप योनो ऐप से पर्सनल लोन की सभी पात्रता का पालन करते हैं तो निम्नलिखित प्रकार से YONO App के द्वारा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको योनो एसबीआई  मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना हैं.
  • इसके बाद SBI नेट बैंकिंग की login detail डालकर ऐप में लॉग इन कर लेना हैं.
  • अब आपको सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करना है और फिर Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब Personal Loan पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको सम्बंधित लोन की सारी जानकारी मिल जायेगी, आप Apply Now के बटन पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन करें.
  • लोन राशि और EMI को सेलेक्ट करें.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप इसे इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • आपका लोन Approve होने पर लोन राशि आपके SBI बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.

इस प्रकार से आप बहुत आसानी से योनो ऐप के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

YONO पर्सनल लोन कस्टमर केयर

एसबीआई योनो  से आपको पर्सनल लोन लेते समय किसी प्रकार की परेशानी आ रही हैं तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.

  • हेल्पलाइन नंबर – 1800 1234
  • टोल फ्री नंबर – 1800 1111 01 / 1800 11 2211

FAQ: SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le

Q -एसबीआई योनो ऐप से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं?

एसबीआई योनो ग्राहकों को 25000 से 35 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता हैं .

Q – एसबीआई योनो ऐप से कितने प्रतिशत ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है?

SBI योनो ऐप से 9.80% से 12.80% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है.

Q – मैं योनो से कैसे संपर्क करूं?

आप SBI के हेल्पलाइन नंबर 1800 1234 पर कॉल करके योनो से संपर्क कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में  SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le की पूरी जानकारी दे दी है और साथ ही योनो पर्सनल लोन की लोन राशि, ब्याज दर, समय अवधि, प्रोसेसिंग फीस, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रोसेस की भी पूरी जानकारी विस्तार से दी हैं

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो योनो एसबीआई से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और लोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी ही जवाब देंगे.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment