SBI Personal Loan: SBI पर्सनल लोन के लिए ऐसे करें आवेदन

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Se Personal Loan Kaise Le – क्या आप भी भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से पर्सनल लोन लेने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको SBI पर्सनल लोन की कम्पलीट जानकारी देंगें.

तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें. सबसे पहले हम SBI पर्सनल लोन को अच्छे से समझेंगें.

SBI पर्सनल लोन से सम्बंधित जानकारी

आर्टिकल का नामSBI पर्सनल लोन
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि20 लाख रूपये तक
ब्याज दरें11.00% – 15.00% प्रतिवर्ष से शुरू
समय अवधि6 साल तक
प्रोसेसिंग फीस1.50% + GST

SBI पर्सनल लोन के प्रकार

भारतीय स्टेट बैंक के पास विभिन्न प्रकार के आवेदकों के लिए अलग अलग पर्सनल लोन योजानाएं हैं. SBI के द्वारा दिए जाने वाले कुछ प्रमुख प्रकार के पर्सनल लोन निम्नलिखित हैं.

1. SBI XPress Credit पर्सनल लोन

SBI की इस पर्सनल लोन योजना के अंतर्गत उन आवेदकों को पर्सनल लोन दिया जाता है जिनका SBI में सैलरी अकाउंट है.

  • लोन राशि – 20 लाख तक
  • समय अवधि – 6 महीने से 6 साल तक

2. SBI Quick पर्सनल लोन

इस प्रकार का पर्सनल लोन उन वेतनभोगी आवेदकों के लिए है जिनका SBI में सैलरी अकाउंट नहीं है.

  • लोन राशि – 20 लाख तक
  • समय अवधि – 6 महीने से 6 साल तक

3. Xpress Flexi पर्सनल लोन

यह उन वेतनभोगी आवेदकों के लिए एक ओवरड्राफ्ट सुविधा है जिनकी सैलरी कम से कम 50 हजार रूपये प्रतिमाह है.

  • लोन राशि – 1 लाख से 25 लाख तक
  • समय अवधि – 6 महीने से 6 साल

4. SBI Pension पर्सनल लोन

यह पर्सनल लोन योजना केंद्र / राज्य सरकार के पेंशनरों, डिफेन्स पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए है. पेंशनर इस लोन का उपयोग अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए कर सकते हैं.

  • लोन राशि – केंद्र/राज्य सरकार और डिफेन्स पेंशनरों को 14 लाख तथा पारिवारिक पेंशनरों को 5 लाख तक.
  • समय अवधि – केंद्र / राज्य सरकार और पारिवारिक पेंशनरों के लिए 5 वर्ष तथा डिफेन्स पेंशनरों के लिए 7 वर्ष.

5. SBI Pre-Approved पर्सनल लोन (PAPL)

इस प्रकार का इंस्टेंट पर्सनल लोन SBI अपने बचत खाता धारकों को Yono App के द्वारा देती है. SBI के ग्राहक केवल 4 क्लिक में PAPL के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • लोन राशि – 8 लाख

SBI पर्सनल लोन के लिए पात्रता

एसबी आई से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखत पात्रता का होना अनिवार्य हैं.

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की  न्यूनतम आयु  21 वर्ष और अधिकतम  58 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • एसबीआई पर्सनल लोन की सुविधा उन आवेदको को भी प्रदान की जाती हैं जिनका एसबी आई में वेतन खाता नही हैं .
  • एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15, 000 रूपये होना चाहिए.
  • आवेदक सरकारी नौकरी या किसी प्राइवेट कंपनी में निरंतर 1 वर्ष से कार्यरत होना चाहिए.

SBI पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

एसबी आई से पर्सनल लोन आवेदक करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य हैं.

  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण (इनमें से एक) – आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पता प्रमाण (इनमें से एक) -आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली, गैस, पानी, टेलीफ़ोन आदि का बिल
  • आय प्रमाण – नवीनतम सैलरी स्लिप / पिछले 2 साल का ITR.
  • पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

इनके अलावा बैंक अन्य दस्तावेजों की मांग भी कर सकता है.

SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

भारतीय स्टेट बैंक से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आप SBI की अधिकारिक वेबसाइट से पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकते हैं तथा ऑफलाइन में आपको अपने नजदीकी SBI की ब्रांच में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा.

यहाँ नीचे हमने SBI से ऑनलाइन पर्सनल लोन की आवेदन प्रोसेस आपको बताई है.

  • सबसे पहले आप SBI की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें.
  • यहाँ पर Loan वाले सेक्शन में Personal Loan पर क्लिक करें.
  • अब आपको सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको जिस प्रकार का पर्सनल लोन चाहिए उसके नीचे Apply Now पर क्लिक करना है.
  • अब जो भी पर्सनल इनफार्मेशन आपसे पूछी जाती है उसे fill कर लीजिये.
  • अपने अनुसार लोन राशि और EMI का चयन करें.
  • लोन के लिए मांगे सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करके लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर लीजिये.
  • अगर आप लोन के लिए Eligible होगे तो आपका लोन कुछ घंटो में Approve हो जायेगा, और फिर बैंक के अधिकारी आपसे कॉल के द्वारा संपर्क करके लोन प्रोसेस की आगे की जानकारी देंगें.

इस प्रकार से आप SBI से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष: SBI Se Personal Loan Kaise Le

तो दोस्तों यह थी SBI Se Personal Loan Kaise Le की पूरी जानकारी. इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप भी SBI से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment