Paytm Personal Loan: पेटीएम पर 2 लाख तक पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

By Yashvi

Published on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Loan Information ब्लॉग के एक और नए लेख में जिसमें हम आपको Paytm Se Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Paytm Personal Loan की पूरी जानकारी के साथ Paytm से लोन के लिए आवेदन करने की प्रोसेस भी बताने वाले हैं.

Paytm भारत में एक लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट है जिसका उपयोग अनेक सारे लोग विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान करने में करते हैं. पेटीएम अनेक प्रकार की सुविधा यूजर को देता है जिसमें से एक प्रमुख पर्सनल लोन की सुविधा भी है. हमारे जीवन में कभी ना कभी आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है उस समय में हमें जरुरत होती है लोन की. बैंकों से लोन लेने की प्रोसेस बहुत लंबी है इसलिए अधिकांश लोग मोबाइल ऐप से लोन लेना पसंद करते हैं.

लेकिन सभी मोबाइल एप्लीकेशन भरोसेमंद नहीं होती है, पर Paytm एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जो भरोसेमंद होने के साथ अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी देती है और साथ ही यह RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है इसलिए पेटीएम से लोन लेना सुरक्षित है. पेटीएम से लोन लेने की पूरी प्रोसेस को जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.

Paytm Personal के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामPaytm: Secure UPI Payments
लोन प्रकारPersonal Loan
लोन राशि10 हजार से लेकर 3 लाख
समय अवधि6 महीने से लेकर 36 महीने
ब्याज दरप्रोफाइल के आधार पर भिन्न
कस्टमर केयर नंबर0120-4456-456
लाभार्थीPaytm यूजर
Paytm Se Personal Loan Kaise Le

Paytm क्या है

Paytm एक डिजिटल वॉलेट है जिसकी मदद से आप कई प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं, पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं, रेल, बस, फ्लाइट की टिकटें बुक कर सकते हैं. इसके अलावा भी पेटीएम अनेक प्रकार की सुविधाएं यूजर को देता है.

आप पेटीएम से Instant 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको KYC verification कम्पलीट करवाना होता है. पेटीएम से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि इसे RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है.

Paytm पर लोन लेने की पात्रता

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिये.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 होना चाहिए.
  • आवेदक के पेटीएम अकाउंट की KYC कम्पलीट होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक चालू बैंक खाता होना चाहिए जिसमें लोन की राशि ट्रान्सफर की जायेगी.

Paytm पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Paytm पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है –

  • KYC डॉक्यूमेंट (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्वरोजगार वालों के लिए अपने बिज़नस दस्तावेज
  • एक चालू बैंक अकाउंट

Paytm से कितना लोन मिलेगा

अगर Paytm पर लोन अमाउंट की बात करें तो आपको Paytm पर 10 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का Instant पर्सनल लोन मिल जाता है. लोन की राशि हर व्यक्ति के लिए भिन्न हो सकती है.

Paytm पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलेगा

पेटीएम पर्सनल लोन की चुकौती के लिए आपको 6 महीने से लेकर 36 महीने का समय मिल जाता है.

Paytm पर्सनल लोन पर ब्याज दरें

चूँकि Paytm यूजर को पर्सनल लोन प्रदान करता है जो कि एक प्रकार का असुरक्षित लोन है, इसलिए इसमें ब्याज दरें भी अधिक होती है. जब आप पेटीएम पर पर्सनल लोन के लिए apply करेंगें तो आपकी प्रोफाइल के आधार पर आपको ब्याज दरें बता दीं जाती हैं.

Paytm पर्सनल लोन पर अन्य चार्ज

Paytm पर्सनल लोन में आपको ब्याज के साथ कुछ अतिरिक्त charge भी लगते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • प्रोसेसिंग शुल्क + GST
  • Late Payment Fees (देरी से EMI भुगतान के लिए शुल्क)
  • बाउंस चार्ज

Paytm से पर्सनल लोन कैसे लें

अभी तक आप पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में अच्छे से समझ गए होंगें, चलिए अब आते हैं अपने लेख में सबसे मुख्य बिंदु पर और जानते हैं Paytm Se Personal Loan Kaise Le यानि पेटीएम पर लोन आवेदन की प्रक्रिया स्टेप वाइज. लेकिन एक बात का ध्यान दें कि जब आपके पेटीएम अकाउंट की KYC कम्पलीट हो जाती है तभी आप पेटीएम पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • Paytm App को ओपन करें.
  • Paytm के होमपेज को थोडा स्क्रोल डाउन करने पर आपको Loan and Credit Cards का सेक्शन मिलेगा और यही पर आपको Personal Loan का ऑप्शन भी मिलेगा.
  • आप Personal Loan वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड, ईमेल ID और जन्मतिथि को fill करना है. इसके बाद आप Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने रोजगार के बारे में जानकारी देनी है जैसे कि आप Employee है, Self Employment या Not Employment हैं.
  • इसके अतिरिक्त आप जिस कंपनी में काम करते हैं उसका नाम, अपनी मासिक आय सभी detail को fill कर लेना है.
  • यदि आपका स्वरोजगार है तो आपको अपने बिज़नस का विवरण देना होता है.
  • अंत में आपको लोन अमाउंट और समय अवधि को fill करके लोन आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लेना है.
  • यदि आप Paytm पर्सनल लोन ले लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको Paytm की तरफ से एक मैसेज मिल जाता है और लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • तो इस प्रकार से आप Paytm पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Paytm पर्सनल लोन की विशेषतायें

  • अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • पेटीएम से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है, आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.
  • अगर आप पेटीएम पर्सनल लोन की चुकौती समय पर कर देते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है.
  • लोन की चुकौती के लिए EMI के साथ अनेक भुगतान विकल्प मौजूद हैं.
  • पेटीएम का कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है, यह हर एक यूजर के लिए 365 दिनों के लिए 24×7 उपलब्ध है.

यह लेख भी पढ़ें –

FAQ: Paytm Se Personal Loan Kaise Le

Q – पेटीएम से कितना लोन मिल सकता है?

पेटीएम से आप 10 हाजर से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Q – पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या होना जरुरी है?

पेटीएम से लोन लेने के लिए आपकी Paytm पर KYC कम्पलीट होनी जरुरी है.

Q – पेटीएम से लोन कौन ले सकता है?

Paytm से लोन केवल यूजर ही ले सकते हैं. अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी पेटीएम से लोन मिल जायेगा.

Q – पेटीएम का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

पेटीएम बैंक, लोन, पेमेंट, वॉलेट से सम्बंधित प्रश्नों के लिए आप 0120-4456-456 नंबर पर कॉल कर सकते हैं

निष्कर्ष: Paytm Personal Loan in Hindi

दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि Paytm Se Personal Loan Kaise Le. यदि आपको पेटीएम से पर्सनल लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं. पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है. उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Welcome to Loaninformationblog the website dedicated to providing timely and accurate information on government schemes & Recruitment, educational scholarships, agriculture policy, laws and and many more to All People

Leave a Comment